रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार, दोनों ही मामलों में जुर्माना लगाने का कदम बैंकों की तरफ से नियामकीय प्रावधानों के अनुपालन में खामियों को लेकर उठाया गया है.
मुंबई. लोन की किस्त में चूक या किसी तरह की आर्थिक गड़बड़ी होने पर बैंक ग्राहकों से जुर्माना वसूलता है. लेकिन, ऐसा नहीं है कि सिर्फ ग्राहकों पर ही जुर्माना लगता है, कभी-कभी बैंकों को भी छोटी-सी भूल भारी पड़ जाती है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश के 2 दिग्गज बैंकों पर कड़ा जुर्माना लगाया है. आरबीआई ने कुछ नियामकीय नियमों के उल्लंघन के लिए निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक पर 12.19 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक पर 3.95 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.
ये भी पढ़ें– IMPS से पैसे भेजने में नहीं होगा अब झंझट, बैंक शुरू करने जा रहे नई सर्विस, चुटकियों में ट्रांसफर होंगे 5 लाख
रिजर्व बैंक ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि आईसीआईसीआई बैंक पर उसने यह जुर्माना कर्ज एवं अग्रिम से संबंधित अंकुशों और धोखाधड़ी वर्गीकरण एवं बैंकों की तरफ से जानकारी देने से संबंधित मानकों के उल्लंघन पर लगाया है.
रिजर्व बैंक ने एक अन्य बयान में कहा कि कोटक महिंद्रा बैंक पर जुर्माना वित्तीय सेवाओं की आउटसोर्सिंग में जोखिम प्रबंधन एवं आचार संहिता से संबंधित निर्देशों का पालन नहीं करने पर लगाया गया है. यह कार्रवाई बैंक की तरफ से नामित वसूली एजेंट, ग्राहक सेवा और कर्ज एवं अग्रिम प्रावधानों में खामी से भी संबंधित है.
ये भी पढ़ें– Cyclone Tej : चक्रवाती तूफान ‘तेज’ मचा सकता है तबाही! 20 अक्टूबर को ले सकता है रौद्र रूप, इन राज्यों में दिखेगा असर
आरबीआई के मुताबिक, दोनों ही मामलों में जुर्माना लगाने का कदम बैंकों की तरफ से नियामकीय प्रावधानों के अनुपालन में खामियों पर उठाया गया है और इसके पीछे किसी भी लेनदेन या ग्राहकों के साथ बैंक के समझौते की वैधता पर कोई निर्णय सुनाने का मकसद नहीं है.
ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: कच्चा तेल फिर से 90 के पार, देश में पेट्रोल-डीजल के रेट्स में हुआ बदलाव
ग्राहकों के हितों में RBI ने लिए कई फैसले
दरसअल देश में आरबीआई बैंकिंग नियामक संस्था है, जो बैंक ब्याज दरों से लेकर बैंकिंग नियम बनाती है, जिसका पालन बैंकों को करना पड़ता है. यदि कोई बैंक इन नियमों की अनदेखी करता या उन्हें तोड़ता है तो आरबीआई उसके खिलाफ एक्शन लेती है. कई मौकों पर रिजर्व बैंक ने ग्राहकों के हितों की रक्षा करते हुए बैंकों पर जुर्माने की कार्रवाई की है.
(भाषा से इनपुट के साथ)