All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Share Market: बाजार में आ रहे हैं दो दमदार IPO, आज से लगेगी बोली, कहां मिलेगा पैसा बनाने का मौका?

IPO

New IPO: बाजार में अब नए आईपीओ आ रहे हैं. इन आईपीओ के लिए 18 अक्टूबर से लोग बोली लगा सकते हैं. वहीं इनमें एक एसएमई आईपीओ है और एक मेनबोर्ड आईपीओ है. दोनों ही कंपनियां अलग-अलग सेक्टर में काम करती है. आइए जानते हैं इसके बारे में…

Share Market Update: शेयर बाजार में लोग पैसा गंवा भी सकते हैं और पैसा कमा भी सकते हैं. शेयर बाजार में आप क्या स्टेप लेते हैं, वही आपके पैसा कमाने और पैसा गंवाने का कारण बनता है. वहीं इन दिनों लगातार कोई न कोई आईपीओ शेयर बाजार में दस्तक दे रहा है. अब शेयर बाजार में नए आईपीओ भी लाइन में हैं जो फंड उठा रहे हैं. ऐसे में आज दो नए आईपीओ के लिए बोली लगने वाली है, जो करोड़ों रुपयों का फंड उठाने वाले हैं. ऐसे में लोग किसी भी आईपीओ में निवेश करने से पहले अपना सलाहकार से सलाह जरूर लें. आइए जानते हैं दो नए आईपीओ के बारे में…

ये भी पढ़ें– SpiceeJet के शेयरों में आई 11% से अधिक की गिरावट, जानिए स्टॉक में गिरावट आने की क्या है वजह?

आईपीओ

शेयर बाजार में अब जो आईपीओ आ रहे हैं उनमें WomanCart Limited और IRM Energy शामिल है. दोनों ही आईपीओ के लिए आज से बोली लगनी शुरू हो रही है. ऐसे में जो लोग आईपीओ में इंवेस्ट करना चाहते हैं, उनके लिए एक बार फिर से आईपीओ में पैसा लगाने का मौका है. आइए जानते हैं दोनों आईपीओ के बारे में…

ये भी पढ़ें– Share Market में पैसा लगाते वक्त कैसे चुनें सही ब्रोकर? नए जमाने में इन बातों का रखें ध्यान

IRM Energy IPO
IRM Energy का आईपीओ 18 अक्टूबर से खुलेगा और 20 अक्टूबर को क्लोज होगा. कंपनी की ओर से इस आईपीओ से 545.40 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे. इसके साथ ही कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 480 रुपये से 505 रुपये का प्राइज बैंड रखा है. 31 अक्टूबर तक कंपनी का आईपीओ शेयर बाजार में लिस्ट होने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं इस आईपीओ के जरिए कंपनी की ओर से 1.08 करोड़ शेयर फ्रेश इश्यू किए जा रहे हैं. बता दें कि कंपनी नेचुरल गैस डिस्ट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट के तहत काम करती है.

ये भी पढ़ें– Upcoming IPO: इस हफ्ते होगी ताबड़तोड़ कमाई! 4 आईपीओ में रहेगा पैसा लगाने का मौका

WomanCart IPO
WomanCart का IPO एक एसएमई आईपीओ है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी की ओर से 9.56 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे. वहीं ये आईपीओ भी 18 अक्टूबर से शुरू हो रहा है और 20 अक्टूबर को क्लोज होगा. इस आईपीओ के लिए 86 रुपये का प्राइज बैंड रखा गया है. वहीं 11.12 लाख शेयर कंपनी की ओर से जारी किए जाएंगे. वुमनकार्ट एक ऑनलाइन रिटेल प्लेटफॉर्म है जो स्किन, बाल, शरीर आदि के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट बेचती है.

(डिस्कलेमर : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से जानकारी कर लें. जी न्यूज किसी भी तरह के निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देता.)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top