बैंकों की छुट्टियां विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करते हैं.
ये भी पढ़ें– Railway शुरू कर रहा पूजा स्पेशल 34 ट्रेनें, दिवाली-छठ के लिए भी खास इंतजाम; यात्रियों से की यह अपील
ये छुट्टियां राज्यों और शहरों में अलग-अलग होते हैं. हालांकि बैंक ब्रांच बंद रहने के बावजूद आप घर बैठे ही बैंकिंग से जुड़े कई काम ऑनलाइन बैंकिंग से निपटा सकते हैं.
नई दिल्ली. अक्टूबर का आधा महीना बीत चुका है और अब 15 दिन शेष बचे हैं. अगर इन दिनों आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो फिर ये खबर आपके लिए खास है. महीने के बचे इन 15 दिनों में से आठ दिन बैंक बंद (Bank Holiday In October 2023) रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा महीने की शुरुआत में जारी की गई बैंक हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, दुर्गा पूजा, दशहरा समेत अन्य पर्व और आयोजनों के चलते बैंकों में काम-काज नहीं होगा.
बैंकों की छुट्टियां विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करते हैं. ये छुट्टियां राज्यों और शहरों में अलग-अलग होते हैं. हालांकि बैंक ब्रांच बंद रहने के बावजूद आप घर बैठे ही बैंकिंग से जुड़े कई काम ऑनलाइन बैंकिंग से निपटा सकते हैं.
ये भी पढ़ें– Cyclone Tej : चक्रवाती तूफान ‘तेज’ मचा सकता है तबाही! 20 अक्टूबर को ले सकता है रौद्र रूप, इन राज्यों में दिखेगा असर
21 से 31 अक्टूबर तक बैंक हॉलिडे
21 अक्टूबर (शनिवार)- दुर्गा पूजा (महा सप्तमी)- त्रिपुरा, असम, मणिपुर और बंगाल में बैंक बंद रहने वाले हैं.
23 अक्टूबर (सोमवार)- महानवमी, आयुध पूजा, दुर्गा पूजा, विजय दशमी- त्रिपुरा, कर्नाटक, उड़ीसा, तनिलनाडु, असम, आंध्र प्रदेश, कानपुर, केरल, झारखंड, बिहार में बैंक बंद रहेंगे.
24 अक्टूबर (मंगलवार)- दशहरा यानी विजयादशमी, दुर्गा पूजा- आंध्र प्रदेश, मणिपुर को छोड़कर सभी राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं.
25 अक्टूबर (बुधवार)- दुर्गा पूजा (दसैन)- सिक्किम में बैंक बंद हैं.
26 अक्टूबर (गुरुवार)- दुर्गा पूजा (दसैन)/विलय दिवस- सिक्किम, जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद हैं.
27 अक्टूबर, (शुक्रवार) दुर्गा पूजा (दसैन)- सिक्किम में बैंक बंद हैं.
28 अक्टूबर (शनिवार)- लक्ष्मी पूजा- बंगाल में बैंक बंद हैं.
ये भी पढ़ें– रेलवे टिकट बेचकर हो सकते हैं मालामाल, जानिए कैसे बन सकते हैं अथराइज्ड एजेंट?
29 अक्टूबर (रविवार)- सभी बैंक बंद रहेंगे.
31 अक्टूबर (मंगलवार)- सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन- गुजरात में बैंक बंद हैं.