All for Joomla All for Webmasters
टेक

X पर ट्विट करने के देने होंगे 80 रुपये! बहाना ऐसा कि सुनकर छूट जाएगी हंसी

elon musk

एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नया अकाउंट बनाने के लिए आपको पैसे देने होंगे। इससे पहले तक ट्विटर सब्सक्रिप्शन के तौर पर पैसे लिए जाते थे, लेकिन अब अकाउंट बनाने का चार्ज लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें– Vi का सबसे सस्ता Disney+ Hotstar Plan! 30 दिन तक कूट-कूटकर मिल रहे Benefits

मतलब एलन मस्क हर वो संभावना को हकीकत बना रहे हैं, जहां से कमाई की जा सकती है। एलन मस्क ने एक्स पर नया अकाउंट बनाने को लेकर लगाए जाने वाले चार्ज को सही साबित करने के लिए एक अजीबोगरीब तर्क दिया गया है कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है, जिससे एक्स पर फर्जी अकाउंट बनाने वालों की एंट्री रोकी जा सके, लेकिन यूजर्स का कहना है कि मस्क चाहें, तो एक्स प्लेटफॉर्म पर अकाउंट बनाने के नियमों को सख्त कर सकते हैं। लेकिन इसकी बजाय वो यूजर्स के चार्ज वसूल रहे हैं, जो समझ से परे है।

क्या हैं नए नियम?

नए नियमों के मुताबिक अगर आप अकाउंट बनाने के लिए पैसे नहीं देते है, तब भी आप अकाउंट बना पाएंगे, लेकिन आप कोई ट्विट नहीं कर पाएंगे। यूजर्स को केवल ट्विटर को रीड करने का ऑप्शन दिया जाएगा। बिना पैसे दिए यूजर्स कोई पोस्ट नहीं कर पाएंगे साथ ही लोगों के पोस्ट पर इंटरैक्ट नहीं कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें– लास्ट वॉर्निंग! 24 अक्टूबर के बाद इन फोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जल्दी लिस्ट खोलकर देख लें

मस्क ने लिखा का फ्री में ट्विट को पढ़ा जा सकेगा। लेकिन ट्विट लिखने के लिए 1 यूएसडी डॉलर यानी करीब 80 रुपये सालाना देना होगा। उन्होंने कहा कि ऐसा केवल बॉट के खिलाफ लड़ने के लिए किया गया है। हालांकि अभी तक साफ नहीं है कि आखिर क्यों इन दो देशों को चुना गया। अगर एक्स का यह प्लान सफल रहा, तो आने वाले दिनो में इसे बाकी देशों में लागू किया जा सकता है।

दो देशों में लागू होगा नियम

बता दें कि अभी कोई एक्स प्लेटफॉर्म पर अकाउंट बना सकता है। इसके लिए कोई भी चार्ज नहीं लिया जाएगा। साथ ही बिना सब्सक्रिप्शन एक्स प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। लेकिन फ्री में एक्स के सारे फीचर्स का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे। पिछले माह भी एलन मस्क की तरफ से अकाउंट बनाने पर चार्ज लगाने का ऐलान किया गया था।

ये भी पढ़ें– WhatsApp ला रहा है Calender फीचर, अब मिनटों में सर्च कर सकेंगे पुराने मैसेज- ऐसे करेगा काम

एलन मस्क ने बताया कि शुरुआत में एक्स पर अकाउंट बनाने के लिए चार्ज वसूलने का नियम दो देशों न्यूजीलैंड और फिलिपींस में लागू होगा। इस सब्सक्रिप्शन मॉडल को “Not A Bot” नाम दिया जाएगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top