दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के बहुप्रतीक्षित प्रायोरिटी सेक्शन में कमर्शियल ऑपरेशन 21 अक्टूबर को शुरू हो गया. पहले दिन अंतिम अपडेट तक नमो भारत ट्रेन में यात्रियों की संख्या ने 10,000 का आंकड़ा पार कर लिया.
ये भी पढ़ें– बम से हमला, कोचिंग पर कब्जा, पर पीछे नहीं हटे ‘खान सर’, 1 बच्चे की ट्यूशन से शुरू हुआ सफर, अब लाखों तक पहुंचा
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (20 अक्टूबर) को देश के पहले रैपिड रेल का गाजियाबाद में उद्घाटन किया था. दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस के प्रायोरिटी सेक्शन के संचालन का आम जनता के लिए शनिवार (21 अक्टूबर) को पहला दिन था. यात्रियों के उत्साह और उमंग के बीच दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के बहुप्रतीक्षित प्रायोरिटी सेक्शन में कमर्शियल ऑपरेशन शुरू हो गया. सुबह 6 बजे से आरंभ हुई नमो भारत ट्रेन की पहली यात्रा को यात्रियों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली.
नमो भारत ट्रेन के यात्रियों के पहले समूह में महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों सहित सभी वर्गों के यात्री शामिल थे,जिनका उमंग देखने लायक था. आरआरटीएस स्टेशनों ने अपनी भव्यता और अत्याधुनिक सुविधाओं से यात्रियों को आश्चर्यचकित कर दिया. बहुत से लोग न केवल इन आधुनिक ट्रेन में चढ़ने के लिए उत्साहित थे, बल्कि उनमें नमो भारत ट्रेनों और आरआरटीएस स्टेशनों की विभिन्न विशेषताओं के साथ-साथ टिकट वेंडिंग मशीन (TVM), क्यूआर कोड टिकट आदि का उपयोग करने आदि को लेकर भी बहुत जिज्ञासा थी.
यात्रियों की संख्या ने 10,000 का आंकड़ा पार किया
पहले दिन अंतिम अपडेट तक नमो भारत ट्रेन में यात्रियों की संख्या ने 10,000 का आंकड़ा पार कर लिया.
ये भी पढ़ें– Cyclone Tej: अरब सागर में उठे तूफान ‘तेज’ से गुजरात को खतरा नहीं, ओमान-यमन के तटों से टकराने की आशंका
एनसीआरटीसी के एमडी विनय कुमार सिंह ने एनसीआरटीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुबह यात्रियों के समूह का गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने फूलों से उनका स्वागत किया और उनके यात्रा अनुभवों को जानने और समझने के लिए उनसे बातचीत की.
फीडर सर्विस के तहत स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा
यात्रियों के पहले समूह को प्रथम राइडर का सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया. यात्रियों का उत्साह यहीं नहीं रुका. यात्री केवल अपनी सवारी का आनंद लेने से संतुष्ट नहीं थे. उन्होंने तस्वीरों और वीडियो के माध्यम से ऐतिहासिक यात्रा को कैद भी किया. यात्रियों को लास्ट-माइल कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए एनसीआरटीसी ने आरआरटीएस फीडर सर्विस के तहत स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा की उपलब्धता सुनिश्चित की.
आनंद विहार से साहिबाबाद के लिए हर 20 मिनट पर DTC की एसी बस शुरू
डीटीसी ने आनंद विहार से साहिबाबाद स्टेशन तक हर 20 मिनट की फ्रीक्वेंसी पर एसी इलेक्ट्रिक बस सेवा भी शुरू की है. पहली एसी इलेक्ट्रिक बस आनंद विहार आईएसबीटी से सुबह 6.20 बजे जबकि आखिरी रात 9.35 बजे साहिबाबाद के लिए रवाना होगी. साहिबाबाद से आनंद विहार के लिए यह सुबह 07.05 बजे से रात 22:20 बजे तक उपलब्ध रहेगी.
2 हजार से ज्यादा डाउनलोड हुए RRTS Connect App
यात्रियों का उत्साह आरआरटीएस कनेक्ट ऐप के प्रति भी देखने को मिला और कई यात्रियों ने अपनी ट्रेन यात्रा की बुकिंग के लिए इसका उपयोग किया. नमो भारत ट्रेन सेवा के पहले ही दिन आरआरटीएस कनेक्ट ऐप के 2,000 से ज्यादा डाउनलोड देखे गए.