ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. भारत में हर सुबह 6 बजे ईंधन के दामों में संशोधन किया जाता है.
Petrol Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में स्थिरता बनी रहने से देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने फ्यूल के नए प्राइस जारी कर दिए हैं. भारत में हर सुबह 6 बजे ईंधन के दामों में संशोधन किया जाता है. जून 2017 से पहले कीमतों में संशोधन हर 15 दिन के बाद किया जाता था.
ये भी पढ़ें– IOCL में 1720 पदों पर निकली भर्ती, जानिए सैलरी और योग्यता
उत्तर प्रदेश में पेट्रोल 96.48, महाराष्ट्र में 106.61, मध्य प्रदेश में 109.82 और पंजाब में 98.74 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. आइये आपको बताते हैं देश के 4 महानगरों और अन्य राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें क्या हैं?
4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
ये भी पढ़ें– Bank Holiday : समय पर निपटा लें अपने काम, अगले पूरे हफ्ते कई दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की लिस्ट
इन बड़े शहरों में क्या है कीमतें
– कानपुर में पेट्रोल 96.48 रुपये और डीजल 89.45 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– वाराणसी में 96.89 रुपये और डीजल 90.25 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पुणे में पेट्रोल 110.88 रुपये और डीजल 95.37 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– रांची में पेट्रोल 99.84 रुपये और डीजल 94.65 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
सुबह 6 बजे हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और नए रेट जारी किए जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमत मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाती है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल हमें इतना महंगा खरीदना पड़ता है.
ये भी पढ़ें– LIC Policy Revival: लैप्स हो चुकी है एलआईसी पॉलिसी? दोबारा इस तरह करें चालू, मिल रही 4,000 रुपये तक की छूट
ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम
आप SMS के जरिए भी पेट्रोल डीजल का रोज का रेट जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.