All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Mobile Tower: ये कंपनियां लगाती हैं मोबाइल टावर, एक महीने में हो सकती है 60 हजार रुपये तक की कमाई

Mobile Tower Earning: आज के दौर में हर किसी के पास मोबाइल है. किसी के पास सस्ता तो किसी का पास महंगा मोबाइल है.

ये भी पढ़ें– UPPSC Recruitment 2023: प्रोफेसर, डिप्टी डायरेक्टर सहित अन्य पदों पर आवेदन का अंतिम मौका, तुरंत कर लें अप्लाई

मोबाइल का इस्तेमाल अब कॉलिंग के साथ ही इंटरनेट के इस्तेमाल के लिए काफी ज्यादा किया जाने लगा है. वहीं स्मार्टफोन पर काफी लोग अब ऑनलाइन क्लासेस के साथ ही काफी अन्य काम भी चुटकियों में कर लेते हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने विभागों को कहा है कि मार्च 2024 तक सभी गांवों में मोबाइल टावर होने चाहिए. ऐसे में आइए जानते हैं कि वो कौनसी कंपनियां है जो कि मोबाइल टावर लगाने का काम करती हैं और लोगों को इससे कितनी कमाई महीने में हो सकते हैं.

ये हैं कंपनियां

देश में कई कंपनियां हैं जो कि मोबाइल टावर लगाने और उसके देखरेख का काम करती है. इसमें कई कंपनियां शेयर बाजार में भी लिस्टेड हैं.

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: हरियाणा-यूपी में सस्ता हुआ पेट्रोल, प. बंगाल में बढ़े दाम, जानें कहां-कितने बदल गए रेट

मोबाइल टावर लगाने वाली कंपनियों में Indus Towers, GTL Infrastructure Ltd, Mahanagar Telephone Nigam Limited, Tata Communications, HFCL, Tata Teleservices, Tejas Networks, Tower Vision, Indian Telephone Industries Limited, ITI Limited, Tata Teleservices Limited, Tata Group शामिल हैं.

संचार नेटवर्क

वहीं जैसे-जैसे देश में संचार नेटवर्क मजबूत होता जा रहा है, वैसे-वैसे मोबाइल टावर भी लगते जा रहे हैं. साथ ही जिन लोगों की जमीन या छत पर मोबाइल टावर लगते हैं उन लोगों को अच्छी कमाई का मौका भी मिल जाता है. लोग इससे एक साथ में अच्छी कमाई भी कर सकते हैं. साथ ही एक साल में इसस लाखों रुपये भी कमाने का मौका मिल सकता है.

ये भी पढ़ें– सिर्फ 50 रुपए में आपके घर पहुंच जाएगा ATM की तरह दिखने वाला PVC आधार, जानिए आपको क्‍या करना होगा

मोबाइल टावर

दरअसल, जब भी कहीं टावर लगाए जाते हैं तो टावर लगाने वाली कंपनियों की ओर से महीने का किराये का भी भुगतान किया जाता है. किराये की रकम गांव, शहर और मेट्रो सिटी के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है. हालांकि टावर लगवाकर लोग उससे लोकेशन के हिसाब से 5 हजार रुपये से 60 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top