Rupee vs Dollar: एशियाई करेंसी और इक्विटी बाजारों के कमजोर होने के बावजूद 26 अक्टूबर को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट खुला।
ये भी पढ़ें– Special FD: हाथ से फिर न निकल जाए मौका, इस बैंक ने बढ़ा दी खास स्कीम की तारीख, फटाफट खुलवा लें अकाउंट
डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे कमजोर 83.19 के स्तर पर खुला। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया कल 83.18 के स्तर पर बंद हुआ। रुपये का डे हाई 83.24 पर कारोबार कर रहा था। जबकि डे लो 83.19 पर है। वहीं डॉलर इंडेक्स 106.76 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
डॉलर का डे हाई 106.79 पर नजर आ रहा है। वहीं डॉलर इंडेक्स का डे लो 106.53 पर नजर आ रहा है। ईरान द्वारा हमास को समर्थन देने पर अमेरिका द्वारा ईरान के कच्चे तेल के निर्यात पर प्रतिबंध कड़े करने की खबर से ब्रेंट ऑयल 90 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। अधिकांश यूरोपीय करेंसी में गिरावट के साथ डॉलर इंडेक्स 106.74 पर पहुंच गया।
यूएस 10 ईयर बॉन्ड यील्ड में 4.96% फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के बीच क्रूड में 2% से ज्यादा चढ़ा है। भाव 90 डॉलर के निकला पार निकला है।
ये भी पढ़ें– 35 साल की प्राइवेट नौकरी के बाद कितनी मिलेगी पेंशन? ₹15,000 की सैलरी (Basic+DA) पर समझें कैलकुलेशन
उधर COMEX पर सोना भी 2000 डॉलर के करीब कारोबार कर रहा हैं।
25 अक्टूबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 4,236.60 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3569.36 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
बाजार जानकारों का कहना है कि तेल की गिरती कीमतों, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी, मध्य पूर्व में राजनयिक प्रयासों और विदेशी निवेशकों की बिकवाली के कारण भारतीय शेयर बाजारों में मंदी है।इस बीच बाजार में महंगाई और मंदी की चिंता बरकरार है।
दूसरी एशियाई करेंसी पर नजर डालें तो उनमें कमजोरी देखने को मिल रही है।
ये भी पढ़ें– आपका निवेश कितने सालों में होगा दोगुना, तीन गुना और चार गुना… ये सिंपल फॉर्मूला सबकुछ कर देगा क्लीयर
साउथ कोरिया करेंसी 0.62 फीसदी, थाई बात में 0.42 फीसदी, इंडोनेशिया रुपिया में 0.4 फीसदी, ताइवान डॉलर में 0.26 फीसदी, सिंगापुर डॉलर और फिलीपींस पेसो में 0.18 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी तरफ मलेशिया रिग्गिंत में भी 0.15 फीसदी और चाइना करेंसी में 0.14 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।