Bank holidays List- बैंकों में अवकाश वाले दिन भी सभी बैंकों की ऑनलाइन सेवाएं चालू रहती हैं. इस वजह से अब ग्राहकों को ज्यादा परेशानी नहीं होती.
ये भी पढ़ें– 13 घंटे लेट हुई ट्रेन, अहम मीटिंग में भाग नहीं ले सका यात्री, रेलवे को देना होगा 60,000 रुपये मुआवजा
Bank Holidays in November 2023 : भारत में इस समय त्योहारी सीजन चल रहा है. अगले महीने यानी नवंबर में दिवाली, भैयादूज और छठ जैसे बड़े त्योहार भी आएंगे. यही वजह है कि नवंबर में बैंक 15 दिन तक बंद (Bank Holidays ) रहेंगे. अगर आप भी नवंबर में बैंकों से जुड़े जरूरी काम निपटाना चाहते हैं तो यहां छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें. कहीं ऐसा न हो कि जिस दिन आप बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं, उस दिन बैंक हॉलिडे हो.
ये भी पढ़ें– SBI Life Q2 Result: सितंबर तिमाही में लगभग स्थिर रहा बीमा कंपनी का प्रॉफिट, 22 प्रतिशत बढ़ी एसबीआई कार्ड की कुल आय
भारतीय रिजर्व बैंक हर कैलेंडर वर्ष में बैंकों की छुट्टियों की सूची जारी करता है. यहां आपके लिए यह जान लेना जरूरी है कि पूरे देश के बैंक नवंबर में 15 दिन बंद नहीं रहेंगे. आरबीआई द्वारा जारी हॉलीडे लिस्ट में से कई अवकाश राष्ट्रीय स्तर के हैं. उस दिन पूरे देश में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी. वहीं, कुछ अवकाश स्थानीय या क्षेत्रीय स्तर के होते हैं. उन दिनों को केवल उससे जुड़े राज्यों में ही बैंक शाखाएं बंद होती हैं. इसलिए यह जरूरी नहीं है कि जिस दिन पंजाब में बैंक बंद हो उस दिन महाराष्ट्र में भी बैंको में कामकाज न हो.
नवंबर की छुट्टियों में दिवाली (Diwali 2023), गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja 2023), छठ (Chhath Puja 2023) आदि त्योहार के अवकाश तो शामिल हैं ही साथ ही इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें– नहीं पता Aadhaar Card से कौन सा मोबाइल नंबर है लिंक? घर बैठे झटपट यूं करें पता
ये है नवंबर 2023 की छुट्टियों की लिस्ट
- 1 नवंबर- कन्नड़ राज्योत्सव/कुट/करवा चौथ : बेंगलुरु, इंफाल और शिमला में बैंक बंद रहेंगे.
- 5 नवंबर- रविवार की छुट्टी
- 10 नवंबर – गोवर्धन पूजा/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/दिवाली : कारण शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
- 11 नवंबर- दूसरा शनिवार होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
- 12 नवंबर- रविवार का अवकाश.
- 13 नवंबर – गोवर्धन पूजा/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/दिवाली : अगरतला, देहरादून, गंगटोक, इंफाल, जयपुर, कानपुर, लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे.
- 14 नवंबर – दिवाली (बलि प्रतिपदा)/विक्रम संवत नया साल/ लक्ष्मी पूजा : अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, गंगटोक, मुंबई, नागपुर में बैंकों में अवकाश रहेगा.
- 15 नवंबर- भाई दूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा/ निंगाल चक्कूबा/भ्रातृ द्वितीया : गंगटोक, इंफाल, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ और शिमला में बैंकों में कामकाज नहीं होगा.
- 19 नवंबर- रविवार की छुट्टी.
- 20 नवंबर- छठ के कारण पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे.
- 23 नवंबर- सेंग कुट स्नेम/इगास बग्वाल : देहरादून और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
- 25 नवंबर- चौथा शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
- 26 नवंबर- रविवार
- 27 नवंबर- गुरु नानक जयंती/ कार्तिक पूर्णिमा : अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, कोच्चि, पणजी, पटना, त्रिवेंद्रम और शिलांग को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
- 30 नवंबर- कनकदास जयंती : बेंगलुरु में बैंक बंद रहेंगे.