All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

नवंबर तक बिक जाएगी अनिल अंबानी की यह दिग्गज कंपनी, जानिए कौन है खरीदार? बताया पूरा प्लान

अगर सबकुछ ठीक रहा तो अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनी रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) नवंबर के अंत तक बिक जाएगी। इस कंपनी का मालिकाना हक हिंदुजा समूह के पास होगा। हिंदुजा ग्रुप कंपनीज (इंडिया) के चेयरमैन अशोक पी. हिंदुजा के मुताबिक इस साल नवंबर के अंत तक रिलायंस कैपिटल का अधिग्रहण कर लिया जाएगा। आपको बता दें कि हिंदुजा समूह की कंपनी- इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड (आईआईएचएल) रिलायंस कैपिटल के लिए एकमात्र बोलीदाता के रूप में उभरी है। हालांकि, यह अधिग्रहण टोरेंट इन्वेस्टमेंट्स के साथ कानूनी लड़ाई में फंसी हुई है। टोरेंट नीलामी के दूसरे दौर में बाहर हो गई थी। इसके बाद टोरेंट ने हिंदुजा समूह के दावे को कोर्ट में चुनौती दी है।

ये भी पढ़ें– Business Idea: ये चीज खिलाकर कमा सकते हैं हजारों रुपये महीना, अभी शुरू कर दें ये बिजनेस, लोगों की लग जाएगी भीड़

क्या है आगे का प्लान 

अशोक हिंदुजा ने कहा कि रिलायंस कैपिटल के अधिग्रहण से हिंदुजा समूह को जीवन बीमा, सामान्य बीमा और स्वास्थ्य बीमा के अलावा एआरसी (परिसंपत्ति पुनर्निर्माण कंपनी) और स्टॉक ब्रोकिंग जैसे क्षेत्रों में ले जाया जाएगा। हिंदुजा ने कहा कि इसकी बदौलत हमारा दायरा बढ़ जाएगा। अशोक हिंदुजा ने कहा कि उम्मीद है कि इस वित्तीय वर्ष के अंत तक, बीएफएसआई सेक्टर का ज्यादातर 95 फीसदी हिस्सा कवर हो जाएगा।

ये भी पढ़ें– देश का सबसे बड़ा बैंक SBI ऐसे करता है Startups की मदद, Funding जुटाने समेत दी जाती हैं ये 7 सुविधाएं

हिंदुजा समूह अगले पांच से सात वर्षों में बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा (बीएफएसआई) क्षेत्र में 35-40 बिलियन डॉलर का मूल्य सृजन करने का लक्ष्य बना रहा है। हिंदुजा समूह अन्य व्यवसायों के अलावा इंडसइंड बैंक, हिंदुजा लीलैंड फाइनेंस और हिंदुजा बैंक (स्विट्जरलैंड) के साथ भी जुड़ा है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top