All for Joomla All for Webmasters
समाचार

PM Modi: दिवाली के मौके पर PM Modi का बड़ा तोहफा, देशभर के 51,000 युवाओं को मिली सरकारी नौकरी

Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देशभर के 51 हजार युवाओं को जॉब लेटर दिए हैं. यह नवनियुक्त अलग-अलग विभाग के विभिन्न पदों के लिए हुई है. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा,- दिवाली में अभी कुछ ही वक्त बाकी है लेकिन नियुक्ति पत्र पाने वाले 50,000 युवाओं के परिवार के लिए यह मौका दिवाली से ज़रा भी कम नहीं है, आपने कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है.

ये भी पढ़ें– जहरीली हवा को लेकर बिहार सरकार का बड़ा एक्शन, पराली जलाने वाले किसानों से नहीं होगी धान की खरीद

ये भी पढ़ें– Karva Chauth: पत्नी को खुश करने के लिए इस बार दें फाइनेंशियल गिफ्ट, उम्र भर के लिए आएगा काम

बेटियों को दी बधाई

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि इसके लिए आप सभी नौजवान साथी और विशेष कर हमारी बेटियां बधाई की पात्र हैं. आपके परिवार को मेरी तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं. इसी महीने हमने बापू जी की जयंती भी मनाई है… जो खादी अपनी चमक खो चुकी थी उसकी चमक भी अब वापस लौट आई है. 10 साल पहले खादी की बिक्री 30,000 करोड़ के आसपास थी, अब यह 1.25 लाख करोड़ रुपए को पार कर गई है…”

इन विभागों में मिली नौकरी

यह मेला देश भर के 37 जगहों पर आयोजित किया गया. इस मेला में आए युवाओं की नियुक्ति केंद्र के साथ ही केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों के लिए विभागों में हुआ हैं. जिनमें रेल मंत्रालय, डाक विभाग, गृह मंत्रालय, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग और मंत्रालय शामिल हैं.

क्या है रोजगार मेला

रोजगार मेला पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई एक पहल है. इसकी शुरुआत  22 अक्टूबर, 2022 को की गई थी. रोजगार मेले के जरिए सरकार का उद्देश्य 10 लाख लोगों को रोजगार देना है. जिसके जरिए देश भर के युवाओं को नौकरी दी जाती है. इससे पहले भी 28 अगस्त को रोजगार मेला का आयोजन किया गया था. 26 सितंबर तक 6 लाख से ज्यादा युवाओं को जॉइनिंग लेटर दिए जा चुके हैं.

रोज़गार मेला पर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, “आज के रोज़गार मेला में 21% महिलाएं थीं। UPA के कार्यकाल में 6% महिलाओं की नियुक्ति होती थी। प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं की नियुक्ति को बढ़ावा दिया है… प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में रेल ट्रैक दोगुना हो गए हैं…”

ये भी पढ़ें– Diwali से पहले महंगी हुई सब्जियां, प्याज 80 रुपये किलो तो टमाटर भी हुआ ‘लाल’, जानें ताजा रेट

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top