All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

itel A70: 5000mAh बैटरी, 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज वाला सस्ता फोन, जानें सारे फीचर्स

itel A70 Launched: आईटेल ने अपने नए बजट स्मार्टफोन का ऐलान कर दिया है। itel A70 कंपनी का नया फोन है जो 6.6 इंच बड़ी एचडी+ स्क्रीन, 256 जीबी तक स्टोरेज और 8GB तक वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आता है। आईटेल ए70 स्मार्टफोन में Android 13 Go Edition दिया गया है। जानें itel के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स से जुड़ी सारी जानकारी…

ये भी पढ़ें:-  गदर मचाने आया Oppo A79 5G स्मार्टफोन, 20 हजार से कम में मिलेगा 50 MP कैमरा और 6.72 इंच का डिस्प्ले

itel A70 फीचर्स

आईटेल ए70 स्मार्टफोन को Dynamic Bar टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया गया है। जिसके जरिए यूजर्स फटाफट फोन में इनकमिंग कॉल, बैटरी स्टेटस जैसी जानकारी चेक कर सकते हैं। डिजाइन की बात करें तो आईटेल का यह बजट फोन लाइटवेट है और स्लिम डिजाइन के साथ आता है। इसकी मोटाई 8.6mm है। इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच एचडी+ स्क्रीन है जो 90 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है।

ये भी पढ़ें:-  दिवाली से पहले Jio ने किया बड़ा धमाका, लाया 2600 रुपये का जबर्दस्त फोन

इस फोन में 128 जीबी व 256 जीबी स्टोरेज मिलती है। हैंडसेट में 4 जीबी इनबिल्ट रैम दी गई है जिसे 8 जीबी तक एक्सटेंड किया जा सकता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

बात करें फोटोग्राफी की तो हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल डुअल AI कैमरा और 8 मेगापिक्सल AI पोर्ट्रेट सेल्फी कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो टाइप-सी कनेक्टिविटी सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़ें:-  जादूगर निकला जियो! फोन की स्क्रीन को बना देगा 100-इंच, इस डिवाइस को देखकर सिर पीट रहा Apple

itel A70 स्मार्टफोन में T603 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन ऐंड्रॉयड 13 (Go Edition) बेस्ड नए itel OS 13 के साथ आता है। हैंडसेट 4जी सपोर्ट करता है और इसमें किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है। इस हैंडसेट में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस जैसे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं।

itel A70 कीमत व उपलब्धता

आईटेल ए70 स्मार्टफोन को ब्रिलियंट गोल्ड, स्टायलिश ब्लैक, फील्ड ग्रीन और ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है। फोन की कीमत की जानकारी अभी नहीं दी गई है लेकिन इसे 90 डॉलर (करीब 7,500 रुपये) के आसपास के शुरुआती दाम पर उपलब्ध कराया जा सकता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top