All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

खरीदना है सस्‍ता घर, कर लें पैसे तैयार, आ रही है DDA की धांसू स्‍कीम, EWS फ्लैट से पेंटहाउस तक सब मिलेंगे

DDA housing scheme 2023- दिल्‍ली विकास प्राधिकरण की इस विशेष योजना में कई श्रेणियों के फ्लैटों की बिक्री की जाएगी. ये फ्लैट्स द्वारका, नरेला और लोकनायक पुरम में बने हुए हैं.

नई दिल्‍ली. दिल्‍ली विकास प्राधिकरण दिवाली पर एक हाउसिंग स्‍कीम (DDA Housing Scheme) लॉन्‍च करने वाली है. इस स्‍कीम में 32,000 फ्लैट्स की बिक्री की जाएगी. योजना में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), निम्न आय (LIG), मध्यम वर्ग के लिए (MIG), हायर इनकम ग्रुप (HIG) और सुपर हाई-इनकम ग्रुप (SHIG) फ्लैट और पेंटहाउस शामिल हैं. यह योजना पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगी. ये फ्लैट्स नरेला, द्वारका सेक्टर 19B, द्वारका सेक्टर-14 और लोकनायक पुरम में बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें– अब इस पड़ोसी मुल्‍क में भी SBI की दस्‍तक, व‍ित्‍त मंत्री ने कही यह खुश करने वाली बात

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, योजना में बेचे जाने वाले 24,000 फ्लैट बनकर तैयार हैं, जबकि 8,500 का काम चल रहा है. इनके छह महीने के भीतर बनकर तैयार हो जाएंगे. डीडीए की यह योजना उन लोगों के लिए खूब फायदेमंद होगी जो दिल्‍ली-एनसीआर में सस्‍ता घर खरीदना चाहते हैं. यह हाउसिंग स्‍कीम इसी सप्‍ताह लॉन्‍च हो सकती है.

इतनी होगी कीमत
ईडब्ल्यूएस फ्लैट की कीमत 11 से 14 लाख रुपये हो सकती है. एलआईजी फ्लैट्स का रेट 14 लाख रुपये से शुरू होकर 30 लाख रुपये तक हो सकता है. वहीं, एमआईजी फ्लैट्स की कीमत 1 करोड़ रुपये से शुरू हो सकती है. एचआईजी की कीमत 2.50 करोड़ रुपये और सुपर एचआईजी फ्लैट्स की कीमत 3 करोड़ रुपये से शुरू होने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें– एलन मस्क का प्लान भारत में होगा सफल? बाकी ऐप्स की होगी छुट्टी

कहां होंगे कितने फ्लैट?
द्वारका सेक्टर 19B में 700 से अधिक फ्लैट ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में और 900 एमआईजी श्रेणी में हैं. SHIG श्रेणी में 170 फ्लैट हैं और 14 पेंटहाउस हैं. नरेला में EWS कैटेगरी में 5,000 से अधिक फ्लैट हैं. एफआईजी श्रेणी में 1,900 फ्लैट और एचआईजी में 1,600 फ्लैट हैं. लोकनायक पुरम में ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 200 फ्लैट और MIG कैटेगरी में लगभग 600 फ्लैट हैं. इस स्पेशल आवास योजना के बारे में 1800-110-332 नंबर पर कॉल करके अधिक जानकारी ले सकते हैं. योजना शुरू होने के बाद डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट https://dda.gov.in/ देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें– चालू वित्त वर्ष में GEM पोर्टल से सेवाओं की खरीद 1.5 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचने की उम्मीद

डीडीए दिवाली से पहले भले ही अब तक की सबसे बड़ी योजना लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, लेकिन इसके पहले की योजना का रिस्पांस ठीक नहीं है. डीडीए के कई फ्लैट्स बिकने के बाद भी आज भी खाली पड़े हैं. कई फ्लैट्स तो नरेला, लोकनायक पुरम में सालों से बनकर तैयार हैं, लेकिन कोई खरीदार नहीं है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top