यह पोर्टल कार्यालय स्टेशनरी से लेकर वाहनों तक उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है. वाहन, कंप्यूटर और कार्यालय फ़र्निचर कुछ प्रमुख उत्पाद श्रेणियां हैं.
ये भी पढ़ें– Gold-Silver Price Today: धनतेरस से पहले सोना-चांदी हुआ सस्ता, जानें आज कीमतों में आई कितनी गिरावट
मंत्रालयों और उसके विभागों द्वारा खरीद में वृद्धि के कारण सरकारी पोर्टल GEM से सेवाओं की खरीद चालू वित्त वर्ष में 1.5 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों द्वारा वस्तुओं और सेवाओं की ऑनलाइन खरीद के लिए सरकारी ई-मार्केट (GEM) पोर्टल नौ अगस्त, 2016 को शुरु किया गया था.
GEM के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) पी के सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि वित्त वर्ष 2019-20 में सेवाओं की खरीद सिर्फ 3,069 करोड़ रुपये की हुई थी. 2022-23 में यह 65,957 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. इस वित्त वर्ष में इसके 1.50 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है.
उन्होंने कहा कि सेवाओं के शीर्ष खरीदारों में कोल इंडिया, एनटीपीसी लिमिटेड और ओएनजीसी जैसे केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (CPSE), और राज्य (जैसे गुजरात, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब और नगालैंड) तथा कोयला, बिजली, रक्षा और वित्त जैसे केंद्रीय मंत्रालय शामिल हैं.
जिन मुख्य सेवा श्रेणियों की मांग है उनमें जनशक्ति आउटसोर्सिंग, वाहन किराये पर लेना, खदान विकास और संचालन, हैंडलिंग, परिवहन और अन्य खनन सेवाएं, बीमा, आईटी और मेडिकल जैसी सेवायें शामिल हैं.
ये भी पढ़ें–ITR: अरे! इनकम टैक्स भरने वालों के लिए सरकार से आया अहम अपडेट, पिछले साल के मुकाबले इस बार बढ़ गई ये चीज
कोल इंडिया की सहायक कंपनियों द्वारा 175 ऑर्डर दिए गए हैं, जिनका ऑर्डर मूल्य हैंडलिंग, परिवहन और अन्य खनन गतिविधियों के लिए 24,558 करोड़ रुपये है.
इस मंच पर समूह मेडिक्लेम, संपत्ति, देनदारी, मोटर, पशुधन, फसल और चिकित्सा जैसी लगभग 10 प्रकार की बीमा सेवाएं उपलब्ध हैं.
सिंह ने कहा कि बीमा कंपनियों ने पोर्टल पर पंजीकरण कराया है और इससे एजेंटों की भूमिका खत्म हो गई है.
उन्होंने यह भी कहा कि कुछ अनूठी सेवाएं मांग में हैं जैसे उच्च मूल्य वाले चिकित्सा उपकरणों को पट्टे पर देना, बाज़ार अनुसंधान/सर्वेक्षण, चार्टर्ड विमान किराये पर लेना, परीक्षा सेवा और हवाई अंतरराष्ट्रीय लॉजिस्टिक सेवा.
उन्होंने यह भी कहा कि GEM से वस्तुओं और सेवाओं की खरीद अबतक क्रमशः 1.10 लाख करोड़ रुपये (वस्तुएं) और 90,000 करोड़ रुपये (सेवाएं) तक पहुंच गई है.
GEM के पास 63,000 से अधिक सरकारी खरीदार संगठन और 62 लाख से अधिक विक्रेता और सेवा प्रदाता हैं जो उत्पादों और सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला पेश करते हैं.
वर्तमान में, सरकारी विभागों, मंत्रालयों, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों, राज्य सरकारों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को इस पोर्टल के माध्यम से लेनदेन करने की अनुमति है.
यह पोर्टल कार्यालय स्टेशनरी से लेकर वाहनों तक उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है. वाहन, कंप्यूटर और कार्यालय फ़र्निचर कुछ प्रमुख उत्पाद श्रेणियाँ हैं.
ये भी पढ़ें–Share Market में तेजी, आज इन ऑटो शेयर में दिख सकता है एक्शन, एक्सपर्ट ने सुझाए स्टॉक्स
परिवहन, ‘लॉजिस्टिक्स’, अपशिष्ट प्रबंधन, वेबकास्टिंग और विश्लेषणात्मक सहित तमाम सेवाएं पोर्टल पर सूचीबद्ध हैं.