All for Joomla All for Webmasters
जम्मू और कश्मीर

Jammu Kashmir: डीएसपी अमन ठाकुर की हत्या वाली जगह पर जम्‍मू कश्‍मीर पुल‍िस का एक्‍शन, प्रॉपर्टी जब्‍त की

Jammu Kashmir Police: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार (1 नवंबर) को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के तुरीगाम गांव में उस संपत्ति को जब्त कर लिया, जहां 2019 में डीएसपी अमन ठाकुर की हत्या कर दी गई थी. मुठभेड़ में जैश के 3 आतंकवादी मारे गए, जहां अमन ठाकुर एक घायल सेना के कर्नल की जान बचाते हुए शहीद हो गए थे. 

ये भी पढ़ें– भारत की ओर बढ़ रही मुसीबत, इजरायल-हमास जंग को लेकर वर्ल्ड बैंक की चेतावनी, दुनियाभर पर होगा असर

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने तुरीगाम यारीपोरा गांव में संपत्ति जब्त कर ली थी और इसका स्वामित्व सनुल्लाह मीर नामक व्यक्ति के पास था और इसे सक्षम प्राधिकारी यूएलएपी अधिनियम के तहत कुर्क किया गया था. 

कश्मीर के ड‍िव‍िजनल कम‍िश्‍नर के एक आदेश के अनुसार, जिला पुलिस कुलगाम ने वित्त विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में घर को कुर्क कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकवादी के मारे गए थे, जबकि सेना के 3 जवान भी घायल हुए थे.   

ये भी पढ़ें– क्या फेडरल रिजर्व के फैसले बाद भी शेयर मार्केट में जारी रहेगी FIIs की बिकवाली या लगेगा विराम? जानिए यहां

यारीपोरा के मेन चौक पर पुल‍िस पार्टी पर ग्रेनेड फेंका’ गौरतलब है क‍ि 24 मई 2022 को भी यारीपोरा के मेन चौक पर आतंकियों ने एक पुलिस पार्टी को निशाना बनाया था और उन पर एक ग्रेनेड फेंका गया था. हालांकि, ग्रेनेड टारगेट से चूक गया था और पास की भीड़ में जाकर फट गया. इस दौरान 13 लोग भी घायल हुए थे. मामले को लेकर यारीपोरा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top