All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Billionaires: अरबपत‍ियों की ल‍िस्‍ट में बड़ा उलटफेर, बंपर फायदे से बड़ा मुकेश अंबानी का रुतबा

mukesh-ambani

Mukesh Ambani की नेटवर्थ में 805 म‍िल‍ियन डॉलर बढ़ गई है. ब्‍लूमबर्ग ब‍िल‍िन‍ियर इंडेक्‍स के अनुसार मुकेश अंबानी पहले से ही 11वें नंबर पर थेण्‍ र‍ियल अपडेट के अनुसार उनकी संपत्‍त‍ि बढ़कर 86.5 ब‍िल‍ियन डॉलर हो गई है.

Mukesh Ambani Net Worth: अमेरिकी शेयर बाजार और भारतीय शेयर बाजार में आई तेजी का असर दुन‍ियाभर के अरबपत‍ियों की संपत्‍त‍ि पर देखा जा रहा है. स्‍टॉक मार्केट में आई तेजी के कारण दुनियाभर के अरबपत‍ियों की लिस्ट में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. इस बदलाव के बाद मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 805 म‍िल‍ियन डॉलर बढ़ गई है. ब्‍लूमबर्ग ब‍िल‍िन‍ियर इंडेक्‍स के अनुसार मुकेश अंबानी पहले से ही 11वें नंबर पर थेण्‍ र‍ियल अपडेट के अनुसार उनकी संपत्‍त‍ि बढ़कर 86.5 ब‍िल‍ियन डॉलर हो गई है.

ये भी पढ़ें– पेट्रोल और डीजल के लिए लगभग दोगुनी कीमत क्यों चुकानी पड़ती है?

11वें पायदान पर मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर शख्स हैं. मुकेश अंबानी Bloomberg Billionaires Index में अब 11वें पायदान पर हैं. इस लिस्ट में पहले पायदान पर 208 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ एलन मस्क बने हुए हैं. अमेर‍िकी शेयर बाजार में तेजी आने से बर्नार्ड अर्नाल्‍ट फ‍िर से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्‍होंने जेफ बेजोस को तीसरे नंबर पर धकेलकर अपना स्‍थान वापस हास‍िल कर ल‍िया है. बर्नार्ड की अब 163 बिलियन डॉलर की संपत्ति हो गई है. जेफ बेजोस की संपत्ति 161 बिलियन डॉलर हो चुकी है.

ये भी पढ़ें– अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला: कौन है सैम बैंकमैन फ्राइड जिसे कोर्ट ने दोषी ठहराया?

दुनिया के अमीर लोग

इसके बाद चौथे पायदान पर बिल गेट्स का नाम है. बिल 126 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ चौथे पायदान पर है. वहीं पांचवे पायदान पर स्टीव बॉलमर है. उनकी नेटवर्थ 121 बिलियन डॉलर की बनी हुई है. इसके बाद छठे पायदान पर लैरी इलिसन का नाम आता है. उनकी नेटवर्थ 120 बिलियन डॉलर की बनी हुई है.

ये भी पढ़ें– UCO बैंक का यू-टर्न, दिवाली पर टॉप डिफॉल्टर्स को नहीं भेजेगा मिठाई, जानिए क्या है मामला

ये भी हैं लिस्ट में

वहीं सातवें पायदान पर 117 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ वॉरेन बफे है. आठवें पायदान पर लैरी पेज है, जिनकी नेटवर्थ 115 बिलियन डॉलर है. इसके बाद नौवें पायदान पर मार्क जकरबर्ग है. इनकी नेटवर्थ 113 बिलियन डॉलर है. वहीं 10वें पायदान पर सेरगे बिन हैं. इनकी नेटवर्थ 109 बिलियन डॉलर की है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top