All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

CM योगी ने वायु प्रदूषण को लेकर जताई चिंता, कहा- गाजियाबाद में विमान से निकलते ही होने लगी थी आंखों में जलन

cm_yogi_adityanath

गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ ने दिग्विजयनाथ पीजी कालेज में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ करते हुए पर्यावरण को स्वच्छ रखने की सलाह दी। उन्होंने पर्यावरण को लेकर चिंता जताई। कहा कि दिल्ली जाते समय मैं गाजियाबाद में उतरा। जैसे ही मैं विमान से बाहर निकला मेरी आंखों में जलन होने लगी और मुझे एहसास हुआ कि यह धुंध के कारण था।

ये भी पढ़ें–Dollar Vs Rupee: डॉलर के मुकाबले भारतीय करेंसी में आई गिरावट, 4 पैसे गिरकर खुला रुपया

जेएनएन, गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदूषण को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने गोरखपुर में पर्यावरण को स्वच्छ रखने की सलाह देते हुए कहा कि परसों सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण पर पंजाब, हरियाणा, यूपी और दिल्ली समेत 5-6 राज्यों को नोटिस जारी किया। उन्होंने गोरखपुर में दिग्विजयनाथ पीजी कालेज एवं भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण प्रौद्योगिकी एवं सतत ग्रामीण विकास विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी के दौरान ये बात कही।

ये भी पढ़ें–दुनिया पर छा रहा हरियाणा की इस व्हिस्की का नशा, एक महीने में दोगुनी हुई शेयर की कीमत

प्रदूषण पर सीएम योगी ने जताई चिंता

वायु प्रदूषण के मुद्दे पर सीएम योगी ने कहा कि दिल्ली जाते समय मैं गाजियाबाद में उतरा। जैसे ही मैं विमान से बाहर निकला, मेरी आंखों में जलन होने लगी और मुझे एहसास हुआ कि यह धुंध के कारण था। मैंने जब पराली जलाने और औद्योगिक प्रदूषण से प्रभावित क्षेत्रों को देखने के लिए नासा के उपग्रह चित्रों की जांच की, तो पता चला कि पूरा पंजाब और उत्तरी भाग हरियाणा को ‘लाल’ (पराली जलाने का संकेत) में दर्शाया गया था। जो कि चिंता का विषय है।

ये भी पढ़ें– Share Market में तेजी, आज इन ऑटो शेयर में दिख सकता है एक्शन, एक्सपर्ट ने सुझाए स्टॉक्स

राली संकट से गैस का चैंबर बनती जा रही है दिल्ली

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पराली जलाने की समस्या से दिल्ली गैस का चैंबर बनती जा रही है। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में विकास व समय के अनुरूप तकनीकी न विकसित करने से पराली पर्यावरण और धरती की उर्वरा शक्ति के लिए खतरा बन गई। यदि कम्बाइन के साथ रैपर भी लगा दिया जाता तो पराली के छोटे-छोटे टुकड़े मिट्टी में ही सड़कर ग्रीन कम्पोस्ट बन जाते।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top