इन दिनों दर्शकों के बीच ओटीटी का गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है. ओटीटी का चलन देखते हुए बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे भी वेब सीरीज और शो का रुख कर चुके हैं. काजोल के बाद अब करीना कपूर ने भी ओटीटी डेब्यू कर लिया है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में फिल्म ‘जाने जान’ एक्ट्रेस ने 43 की उम्र में भी काम करने पर खुलकर बात की है. आइए, बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कहा-
नई दिल्ली. 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर करीना कपूर, विजय वर्मा और जयदीप अहलावट की फिल्म ‘जाने जान’ रिलीज हुई थी. सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर इस फिल्म से करीना कपूर ने अपना ओटीटी डेब्यू किया था. इस थ्रिलर- मिस्ट्री फिल्म में करीना कपूर का बिल्कुल ही अलग अंदाज देखने को मिला है. इस ओटीटी फिल्म में करीना कपूर ने बॉलीवुड फिल्मों से एकदम परे हटकर किरदार अदा किया है जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में 43 की उम्र में ओटीटी डेब्यू और लीग से हटकर किरदार अदा करने पर खुलकर बात की है.
ये भी पढ़ें – Celeb Kid Bollywood Debut: अब ये सेलेब किड बॉलीवुड डेब्यू को तैयार, क्या पहली फिल्म में निभाएंगे ट्रांसवुमेन का किरदार?
इंडियन एक्सप्रेस संग बातचीत के दौरान करीना कपूर खान से पूछा गया कि 43 की उम्र में काम मिलने पर उनका क्या कहना है. इस सवाल पर एक्ट्रेस ने ऐसा बेबाक जवाब दिया कि वहां मौजूद सभी लोगों के होश उड़ गए. करीना कपूर कहती हैं कि मेरे दोस्त और इंडस्ट्री में मेरे सभी शुभचिंतक कहते थे कि करियर के टॉप पर शादी मत करो, काम नहीं मिलेगा.
वह आगे कहती हैं कि हर किसी ने मुझे यही सलाह दी थी कि करियर के टॉप पर शादी करने के बाद फिल्मों में काम मिलना बंद हो जाता है. कोई फिल्ममेकर किसी शादीशुदा एक्ट्रेस संग काम नहीं करना चाहता है, लेकिन मैं प्यार में थी, तो मैंने वो किया जो मुझे सही लगा. मेरे दिल ने कहा कि मुझे सैफ से शादी करनी चाहिए तो मैंने कर ली.
ये भी पढ़ें – The Railway Men Trailer: पर्दे पर दिखी भोपाल गैस ट्रेजेडी के 4 गुमनाम हीरो की कहानी, रोंगटे खड़े कर देगा ट्रेलर
करीना कपूर के मुताबिक शादी से पहले वह सोचती थीं कि अगर कोई फिल्म निर्माता और निर्देशक उनके साथ काम नहीं करना चाहता तो कोई बात नहीं. उन्होंने अपने करियर के आगे अपने प्यार को चुना और इससे लोगों के विचारों के ठीक उल्टा फिल्ममेकर्स का उनके प्रति भरोसा बढ़ा क्योंकि शादी के बाद उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया.
ये भी पढ़ें – Salman Khan की टाइगर 3 एडवांस बुकिंग में गाड़ रही झंडे, अब तक बिके इतने टिकट; क्या ‘पठान’ को देगी मात?
सास से मिली हिम्मत
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उन्हें अपनी सास शर्मिला टैगोर से काफी हिम्मत मिली. उनकी सास ने उनसे कहा कि उन्हें खुदको और फिल्म निर्माताओं को चैलेंज करना चाहिए. करीना कपूर आगे कहती हैं, “हां मैं शादीशुदा हूं, मैं दो बच्चों की मां और फिर भी मैं अच्छा काम कर रही हूं”.