All for Joomla All for Webmasters
समाचार

मछुआरे के हाथ लगा समुद्री ‘खजाना’! 10 मछलियों से आ गई जिंदगीभर की कमाई, एक-एक मछली मर्सिडीज से भी महंगी

sea fish

Expensive Fish : समंदर में मछली पकड़ने वाले एक दल के हाथ कुछ ऐसा लग गया कि रातोंरात सभी लोग करोड़पति बन गए. पाकिस्‍तान के रहने वाले हाजी बलूच अपने साथियों को लेकर समंदर में मछली पकड़ने गए थे. उनके हाथ मछली की ऐसी दुर्लभ प्रजाति लग गई जिसने एक झटके में करोड़पति बना दिया.

ये भी पढ़ें–Diwali Liquor Sale: दिवाली पर दिल्ली में जमकर पी गई शराब, बिकीं ढाई करोड़ बोतलें; बिक्री में आया 37% उछाल

नई दिल्‍ली. कहते हैं समंदर में खजाना छुपा है, जो किसी के हाथ लग जाए तो रातोंरात उसकी किस्‍मत बदल जाती है. ऐसा ही कुछ हुआ पाकिस्‍तान के एक मछुआरे के साथ, जिसके हाथ एक झटके में करोड़ों का खजाना लग गया. ऐसा नहीं है कि मछुआरे ने सोना-चांदी खोज निकाला, बल्कि समंदर से निकली मछली ने ही उसे एक झटके में अमीर बना दिया. यह मछली लग्‍जरी मर्सिडीज कार से भी महंगी है.

पाकिस्‍तान के कराची शहर में रहने वाले हाजी बलूच अरब सागर के पास बने गांव में रहते हैं. वह अपने कुछ साथियों के साथ मछली पकड़ने समंदर में गए तो उनके जाल में कुछ ऐसा फंसा जिसने पलक झपकते उनकी किस्‍मत बदल दी. हाजी के हाथ मछली की ऐसी प्र‍जाति लग गई, जिसका इस्‍तेमाल तमाम तरह की दवाएं बनाने में किया जाता है और यह काफी दुर्लभ प्रजाति की मछली है. हैदरी ने 10 गोल्‍डन फिश जिसे लोकल भाषा में सोवा भी कहते हैं, पकड़ी और उसे बेचने के लिए बाजार ले गए.

ये भी पढ़ें– Jay Kotak Wedding: शादी के बंधन में बंधे बैंकर उदय कोटक के बेटे जय कोटक, पूर्व मिस इंडिया को बनाया हमसफर

कितनी है इसकी कीमत
हाजी अपने खजाने को लेकर कराची हार्बर पहुंचे जहां उनकी कुल मछलियां यानी 10 म‍छलियां करीब 7 करोड़ रुपये में बिकी. पाकिस्‍तान मछुआरा फोरम के सदस्‍य मुबारक खान ने बताया कि शुक्रवार को सभी 10 मछलियों की बोली लगाई गई और इसे 7 करोड़ रुपये में बेचा. हाजी ने बताया कि वे अपने साथियों के साथ कराची के खुले समंदर में मछलियां पकड़ रहे थे, तभी गोल्‍डन फिश का झुंड दिखा और उनके जाल में 10 मछलियां फंस गईं, जो हमारे लिए खजाना साबित हुईं.

हर साथी बन गया करोड़पति
हाजी ने बताया कि उनकी बोट पर 7 साथी थे और मछलियां बेचकर मिले पैसों को आपस में बांट लिया गया. इस तरह हर व्‍यक्ति के पास करीब 1 करोड़ रुपये की राशि आई. सोवा यानी गोल्‍डन फिश का सांस्‍कृतिक और पारंपरिक महत्‍व भी है. इससे पारंपरिक दवाएं बनाने के साथ स्‍थानीय व्‍यंजन भी बनाया जाता है. हाजी का कहना है कि यह मछलियां सिर्फ ब्रीडिंग सीजन में भी तट पर आती हैं, बाकी समय गहरे पानी या समंदर के बीच में भी रहती हैं.

ये भी पढ़ें– Delhi NCR AQI Today: दिल्लीवालों को कब मिलेगी साफ हवा? जानिए दिवाली की सुबह AQI का आज का हाल

क्‍यों इतनी महंगी है यह मछली
सोवा या गोल्‍डन फिश काफी बेशकीमती मानी जाती है, खासतौर से इसके पेट में पाया जाने वाला पदार्थ जिसमें घावों को भरने की अद्भुत क्षमता होती है. इसके अलावा धागे की तरह वाली एक और चीज इसके शरीर से निकलती है, जिसका इस्‍तमेमाल सर्जरी आदि में किया जाता है. यह मछली 20 से 40 किलोग्राम वजन और करीब 1.5 मीटर लंबी हो सकती है. यही कारण है कि नीलामी में एक मछली की कीमत करीब 70 लाख रुपये लगाई गई, जो देश में बिकने वाली मर्सिडीज कार (45.80 लाख रुपये) से भी महंगी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top