All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

दिग्ग्ज एनबीएफसी Bajaj Finance को RBI का बड़ा झटका, बाजार खुलने पर शेयर पर रखें नजर

RBI

RBI ने दिग्गज एनबीएफसी Bajaj Finance के 2 डिजिटल लेंडिंग प्रोडक्ट्स पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का निर्देश दिया है. गुरुवार को इस स्टॉक पर नजर रखें.

दिग्गज नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी बजाज फाइनेंस को रिजर्व बैंक ने बड़ा झटका दिया है. RBI ने बजाज फाइनेंस को ‘eCOM’ और ‘Insta EMI Card’ के जरिए लोन बांटने पर तुरंत रोक लगाने का आदेश जारी किया है. सेंट्रल बैंक की तरफ से जारी प्रेस नोट में कहा गया कि यह एक्शन डिजिटल लेंडिंग गाइडलाइन्स के प्रावधानों को पालन नहीं करने के कारण लिया गया है. बजाज फाइनेंस का शेयर 7224 रुपए पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें– नौकरी करते आया ऐसा बिजनेस आइडिया, 18 की उम्र में ही बना करोड़पति, 55 करोड़ का कारोबार, काम पुराना बस सोच बदली

डिजिटल लेंडिंग से जुड़ा है मामला

RBI की तरफ से जारी नोट में कहा गया कि बजाज फाइनेंस के ये दोनों फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स ने ग्राहकों को उचित फैक्ट स्टेटमेंट जारी नहीं किया है. कंपनी के अन्य डिजिटल लेंडिंग प्रोडक्ट्स के फैक्ट स्टेटमेंट के मुकाबले इन दो प्रोडक्ट्स के फैक्ट स्टेटमेंट कमजोर हैं. यही वजह है कि रिजर्व बैंक ने इस तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला किया है. RBI ने 10 अगस्त 2022 को इस संबंध में एक गाइडलाइन जारी किया था. यह डिजिटल लेंडिंग से संबंधित था. इसका मकसद बॉरोवर को किसी भी तरह के फ्रॉड या स्कैम से बचाना था.

ये भी पढ़ें– Gold Price Today, 15 November 2023: ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत संकेतों से बढ़े सोने-चांदी के दाम, जानें- 22 Kt सोने के रेट?

ये भी पढ़ें– क्या है क्रिप्टो करेंसी जिसे बगैर छूए आप करोड़पति बन सकते हैं.

Bajaj Finance Share Price History

Bajaj Finance का शेयर 7225 रुपए पर है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 8192 रुपए और लो 5485 रुपए है. एक महीने में इस स्टॉक में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. Q2 में कंपनी का AUM 33% के सालाना ग्रोथ के साथ 290264 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट 28% ग्रोथ के साथ 3551 करोड़ रुपए रहा. ROE 24.10% रहा. नेट NPA 0.31% रहा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top