Horoscope 16. 11. 2023 : तुला राशि वालों के घर पर मेहमानों का आना जाना बना रहेगा, उनके स्वागत सत्कार में दिन कब बीत जाएगा आपको पता भी नहीं चलेगा, जानें अपना राशिफल.
Horoscope Today 16 November 2023: गुरुवार को मिथुन राशि के लोगों को ऑफिस में दूसरों से स्पष्ट बोलने से बचना चाहिए. वहीं धनु राशि के छोटे व्यापारियों को राहत मिलेगी. दिन के मध्य में समान की बिक्री के लिए प्रयास बढ़ाने से लाभ होगा. जानें सभी राशि वालों के लिए 16 नवंबर 2023, गुरुवार का दिन कैसा रहेगा.
ये भी पढ़ें– Aaj ka Rashifal: कैसा रहेगा मेष राशि से मीन राशि वालों के लिए 15 नवंबर का दिन? जानिए पूरा राशिफल
मेष – मेष राशि के लोग ऑफिस के कार्यों के लिए जी-तोड़ मेहनत के साथ-साथ धीरज भी रखें, उद्देश्य की पूर्ति परिश्रम और धैर्य मांगती है. व्यापारियों को शासन का सहयोग मिलने से कुछ राहत मिलने वाली है, जिसके चलते वह चैन की सांस ले सकेंगे. आपसी विवाद होने पर प्रेमी युगल ब्रेकअप का निर्णय भी ले सकते हैं. पारिवारिक परेशानियां तो जीवन का हिस्सा है इसका धैर्य के साथ सामना करना आपकी असली परीक्षा है, बस एक बात समझिए की जीवन में कुछ भी स्थायी नहीं है. स्वास्थ्य में नियमबद्ध होना ही पहली प्राथमिकता है, रोगों से लड़ने की पूर्ण क्षमता आप में है.
वृष – वृष राशि के लोग कार्यभार ज्यादा होने की स्थिति में आपसे के लोगों के साथ बांटने से जल्दी कार्य को पूरा कर पाएंगे, साथ ही एक्स्ट्रा लोड लेकर परेशान भी नहीं होना पड़ेगा. व्यापारी वर्ग को आर्थिक रूप से थोड़ा सावधान रहना होगा क्योंकि नुकसान होने की आशंका दिखाई दे रही है. सोशल मीडिया के मैसेज फॉरवर्ड करने से पहले युवा वर्ग उसे अच्छे से पढ़ लें, उसके बाद ही उसे आगे बढ़ाएं. पिता जी यदि किसी प्रकार की बीमारी से ग्रसित थे, तो आज के दिन आप उनकी बीमारी को लेकर चिंतित हो सकते हैं. सेहत में आरोग्य में वृद्धि होने से और मन भी प्रफुल्लित रहेगा, साथ ही नैतिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें– Aaj ka Rashifal: मेष से मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा 14 नवंबर का दिन? जानें संपूर्ण राशिफल
मिथुन – मिथुन राशि के लोग ऑफिस में दूसरों से स्पष्ट बोलने से बचे, इसलिए ध्यान रखिए बिना आवश्यकता के किसी की समीक्षा न ही करें तो बेहतर होगा. खाने पीने का काम करने वाले व्यापारी अच्छा लाभ कमाकर सुस्ती की ओर अग्रसर होते हुए नजर आ सकते हैं, जिससे आपको हर हाल में बचना है. युवाओं को अचानक से कोई सुखद संदेश मिल सकता है, जो उनके मन को प्रसन्न करने वाला हो सकता है. धन दौलत से ज्यादा संबंधों को महत्व दे, यही आपके जीवन की असली और बहुमूल्य संपत्ति है. सेहत की बात करें तो बदले मौसम के अनुसार यदि दिनचर्या में बदलाव नहीं किए, तो स्वास्थ्य में जरूर नकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
कर्क – इस राशि के लोग ऑफिस में मदद के लिए सहकर्मियों पर निर्भर न रहें तो बेहतर होगा, क्योंकि वह अच्छे कार्यों का श्रेय खुद ले सकते हैं. व्यापारी वर्ग ग्राहकों से अपना बकाया धन मांग सकते हैं, जिससे व्यवसाय में चल रही आर्थिक समस्या कुछ हद तक दूर होगी. आज के दिन की परिस्थितियां युवाओं को जहां एक ओर बहिर्मुखी बनने को विवश करेंगी तो वहीं दूसरी ओर आप अंतर्मन में झाँकने का प्रयत्न करेंगे. परिवार की सुख शांति के लिए नारायण भगवान को चंदन और पीले वस्त्र से सुसज्जित करें और पूजा आराधना के बाद छोटे बच्चों को खाने पीने की वस्तु का दान करें. सेहत में इस समय आपको विटामिन सी से युक्त खाद्य पदार्थों का अधिक से अधिक सेवन करना चाहिए.
ये भी पढ़ें– 13 November Ka Rashifal: कुंभ और मीन राशि वालों के लिए कामकाज अच्छा रहेगा, जानें बाकी राशि वालों का हाल
सिंह – सिंह राशि के लोगों को प्रमोशन लिस्ट में शामिल होने के लिए, इन दिनों मेहनत पर अधिक फोकस करना होगा. व्यापारियों को बड़े निर्णय लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें. विद्यार्थियों की स्थिति बेहतर होगी, किसी सहपाठी की मदद से जटिल विषयों को समझने में भी सक्षम होंगे. बढ़ती ठंड में घर के नवजात शिशुओं का ध्यान रखें, उनको ऊनी वस्त्र पहनाएं और सेहत पर बराबर नजर बनाए रखें. सेहत की बात करें तो जिन लोगों को पहले भी पैर में चोट लग चुकी है, उन्हें बहुत संभलकर चलना होगा क्योंकि चोट पर चोट लगने की आशंका है. माइग्रेन के रोगी दर्द से परेशान हो सकते हैं.
कन्या – इस राशि के लोग कार्यस्थल पर बहुत ज्यादा किसी को अपना समझकर उनसे पर्सनल बातें शेयर करने से बचें, वह आपकी बातें दूसरों से शेयर कर सकते हैं. जो व्यापारी विदेशी कंपनियों के साथ कार्य करते हैं, उनको व्यापार में नुकसान होने की आशंका है. विद्यार्थी एकाग्रता बढ़ाने के लिए प्रयास करें. यदि टेस्ट की तैयारी कर रहें हैं तो बोल-बोल कर याद करें. पारिवारिक समस्याओं को सुलझाने का स्वयं प्रयास करें, क्योंकि कुछ मुद्दों पर क्विक एक्शन लेना बहुत जरूरी होता है. हेल्थ की बात करें तो स्वस्थ रहने के लिए शारीरिक एक्टिविटी रखनी जरूरी है, इसके लिए डांस, खेलकूद, योग आदि का सहारा ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें–Weekly Horoscope 12 to 18 November 2023: सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा त्योहारों का यह सप्ताह? पढ़िए राशिफल
तुला – तुला राशि के लोगों को ऑफिस से यदि किसी कार्य को लेकर बार-बार चेतावनी मिल रही है, तो उसे लेकर सीरियस हो जाएं. बिजनेस करने वालों को अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए विज्ञापन का सहारा लेना पड़ सकता है, जिसके लिए आपको ऑनलाइन प्लेटफार्म का सहारा लेना चाहिए. यदि आपकी कोई कीमती वस्तु या नोट्स गुम हो गए थे, तो आज उसके वापस मिलने की संभावना है. घर पर मेहमानों का आना जाना बना रहेगा, उनके स्वागत सत्कार में दिन कब बीत जाएगा आपको पता भी नहीं चलेगा. सेहत को लेकर सजग रहना होगा कोई भी काम ऐसा न करें जिससे पीठ में दर्द बढ़े क्योंकि ग्रहों की स्थिति बैकपेन देने वाली बनी है.
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के लोग टीम में काम करने से पहले डिस्कशन कर लें कि कौन, कैसे और क्या करेगा, सामंजस्य करके काम करने में काम के बेहतर परिणाम मिलते हैं. व्यापारिक स्थिति की बात करें तो आज के दिन यह सामान्य ही रहने वाली है. बहुत सुख-सुविधाएँ विद्यार्थी जीवन की कसौटीओं को कमजोर कर रही है, ऐसे में उन्हें आराम से ज्यादा मेहनत की आदत बनानी होगी. बड़े भाई से यदि किसी बात को लेकर नाराजगी थी, तो वह आज दूर होती नजर आ रही है, बशर्ते पहल आपको करनी है. स्वास्थ्य की दृष्टि से इंफेक्शन व एलर्जी के प्रति सचेत रहना होगा.
ये भी पढ़ें–290 रुपये पहुंचा टाटा टेक्नोलॉजीज का GMP, इस तारीख को खुल सकता है IPO
धनु – धनु राशि के लोग कुछ न कुछ नया सीखने के लिए तैयार रहें क्योंकि सीखने की कोई उम्र नहीं होती हैं, इसलिए सीखने की चाह रखकर कर्मठ बनें. छोटे व्यापारियों को राहत मिलेगी तो वहीं दूसरी ओर दिन के मध्य में समान की बिक्री के लिए प्रयास बढ़ाने होंगे. कार्य के प्रति रुचि जगाने के लिए युवाओं को काम से कुछ दिन का ब्रेक या अपने डेली के काम से हटकर कुछ नए काम करने चाहिए. संयुक्त परिवार में हैं तो सभी के बीच तालमेल बनाएं. छोटों की मदद के लिए खुद आगे बढ़ें. सेहत में जिन लोगों का इम्यून सिस्टम कमजोर रहता है, उन्हें स्ट्रीट फूड और जंक फूड से परहेज करना है, क्योंकि दस्त और इन्फेक्शन जैसी समस्या होने की आशंका है.
मकर – मकर राशि के लोग ऑफिशियल प्रेशर होने के बावजूद यदि संतुलित रहते हुए काम करेंगे, तो आपकी उन्नति सुनिश्चित होती नजर आएंगी. लेबर क्लास की शुभ कामनाओं को बटोरना है, इसलिए अपने प्यून, ड्राइवर आदि को नाराज न करें, बल्कि गिफ्ट आदि दें. आज के दिन युवाओं की एनर्जी का लेवल हाई रहेगा, इसे सही दिशा में लगाने के प्रयास करने चाहिए. यदि संभव हो तो काम को विराम देकर परिजनों को वक्त दें. पुराने दोस्तों से बातचीत करते रहे जिससे संबंध भी ताजे बने रहें. हेल्थ में आज गठिया रोगियों को अधिक सावधानी रखनी होगी, दर्द को लेकर परेशान हो सकते हैं, स्वास्थ्य में लापरवाही करना ठीक नहीं है.
ये भी पढ़ें– Muhurat Trading में इन 10 शेयरों में लगाएं पैसा, सालभर में मिलेगा 38 फीसदी तक रिटर्न!
कुंभ – इस राशि के लोग ऑफिस में ऊर्जा के साथ कार्य करना चाहिए किसी भी प्रकार की लापरवाही नौकरी के लिए ठीक नहीं है. व्यापार को लेकर यदि कोई मुकदमा चल रहा है तो निश्चित रूप से लाभ मिलने की संभावना है, पेशबंदी मजबूत करके रखें. विद्यार्थियों को अपने गुरुजनों का सम्मान करना होगा साथ ही पढ़ाई पर भी एकाग्रता बनाए रखनी चाहिए. दांपत्य जीवन में तीसरे व्यक्ति का हस्तक्षेप गलतफहमियों का कारण बन सकता है, इसलिए प्रयास करें कि बाहरी व्यक्ति को निजी जीवन में न बोलने दें. स्वास्थ्य को लेकर अलर्ट रहना होगा, यदि स्वास्थ्य ठीक न चल रहा हो तो कार्य के स्थान पर आराम को महत्व दें.
मीन – मीन राशि के लोगों के पास आज के दिन केवल काम ही काम रहने वाला है, इसलिए अपनी जिम्मेदारियों को बहुत ईमानदारी के साथ निभाना चाहिए. फार्मास्यूटिकल प्रोडक्ट का कारोबार करने वालों को सतर्क रहने की जरूरत है, प्रोडक्ट डिलीवरी से पहले उसकी अच्छे से जांच पड़ताल जरूर करें. आगामी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थी वर्ग को अभी से लर्निंग शुरू कर देनी चाहिए. अभिभावक छोटे बच्चे पर ध्यान दें, वह अपनी बातों को मनवाने के लिए झूठ का सहारा ले सकते हैं. सेहत में महिलाओं को मांसपेशियों में दर्द हो सकता है, इससे छुटकारा पाने के लिए घरेलू उपचार का सहारा लेना चाहिए.