All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

Vitamin D की कमी शरीर के लिए खतरनाक, बॉडी का ये हिस्सा हो जाता है कमजोर

Vitamin D Symptoms: विटामिन डी हमारे शरीर के लिए काफी अहम है, इसकी जरूरत आमतौर पर धूप में रहने से पूरी हो जाती है, लेकिन आप चाहें तो कुछ फूड्स भी खा सकते हैं. 

Vitamin D Deficiency Disease: हम अपने शरीर को तंदुरुस्त रखने के लिए कई ऐसे फूड्स खाते हैं जिससे न्यूट्रिएंट्स की कोई कमी न हो, वरना कई तरह की डेफिशियेंसी डिजीज हो सकती है, ये वो बीमारियां हैं जो किसी खास पोषक तत्व की कमी से होती है. आज हम बात कर रहे हैं ‘विटामिन डी‘ की जो हमारे शरीर के लिए एक अहम न्यूट्रिएंट है. अगर इसकी कमी हो जाए तो इम्यूनिटी पर काफी बुरा असर पड़ता है और संक्रमण से लड़ने की ताकत कम हो जाती है. 

ये भी पढ़ें – Chronic Cough: सर्दियां आते ही खांसी ने निकाल दिया दम? कहीं इस विटामिन की कमी तो नहीं?

‘विटामिन डी’ की कमी से होने वाले नुकसान

‘विटामिन डी’ की कमी से हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता तो कम होती है, साथ ही सबसे बड़ा नुकसान हड्डियों को होता है, ये कमजोर पड़ने लगती हैं और बोन फ्रेक्चर का खतरा बढ़ जाता है, जिसकी वजह से सुस्ती, थकावट, चिड़चिड़ापन महसूस होता है. अग आप कुछ खास बातों का ख्याल रखेंगे तो ये परेशानियां आपको पेश नहीं आएंगी. 

fallback

ये भी पढ़ें – Govardhan Puja 2023: इन शुभ संदेशों से भेजें अपने करीबियों को गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं, मिलेगा भगवान कृष्ण का आशीर्वाद

विटामिन डी की कमी कैसे पूरी करें?
इस बात से हम सभी वाकिफ हैं कि विटामिन डी (Vitamin D) के लिए आपको धूप में वक्त गुजारना पड़ेगा, क्योंकि सूरज की रोशनी हमारी शरीर में इस खास न्यूट्रिएंट की कमी को पूरा करती है. ग्रेटर नोएडा के GIMS अस्पताल में कार्यरत मशहूर डाइटीशियन डॉ. आयुषी यादव (Dr. Ayushi Yadav) ने ZEE NEWS को बताया कि हमारे शरीर को रोजाना 600 UI विटामिन डी की जरूरत पड़ती है.  धूप में बैठने के अलावा आप कुछ भोजन को खाकर भी इस पोषक तत्व को हासिल कर सकते हैं. आइए जानते हैं विटामिन डी हासिल करने के उपाए.

fallback

ये भी पढ़ें – Dieting Side Effects: वजन घटाने के नाम पर डाइटिंग पड़ सकती है भारी, जानिए इसके 4 बड़े नुकसान

1. हर दिन आप धूप में कम से कम आधा घंटा गुजारें, कोशिश करें कि शरीर का जितना ज्यादा हिस्से को सूरज की रोशनी पड़े उतना ही अच्छा है.
2. जो लोग शाकाहारी हैं वो गाय का दूध, संतरे का जूस, होल ग्रेन और मशरूम सलाद को डेली डाइट में शामिल करें.
3. अगर आप नॉन वेजिटेरियन हैं तो डाइट में अंडे की जर्दी साल्मन और टूना मछलियों को शामिल करें.
4. रोजाना एक चम्मच लिवर ऑयल का सेवन करें, इससे विटामिन डी की डेली नीड का तकरीबन आधा हिस्सा मिल जाएगा
5. जो लोग वीगन हैं उनके लिए फूड ऑप्शंस काफी कम हैं. वो बादाम मिल्क और सोया मिल्क का सेवन कर सकते हैं.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top