All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

Vastu Plant: घर में शमी का पौधा लगाते समय भूल से भी न करें ये गलती, शनि की भयंकर नाराजगी का करना पड़ेगा सामना

Vastu tips for Shami Plant: हिंदू धर्म पेड़-पौधों को बहुत महत्व दिया जाता है. कहते हैं इनमें देवी-देवता का वास होता है. वैसे ही शमी के पौधे को भी बहुत पवित्र और पूज्यनीय मानते हैं. कहते हैं शमी का पौधा शनिदेव का प्रिय पौधा है. इसकी पूजा करने से हर कष्ट दूर हो जाते हैं साथ ही शनि का दुष्प्रभाव भी कम होता है. इसके अलावा शमी का पौधा में घर में होने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है औऱ घर की नकारात्मकता दूर होती है. हालांकि शमी का पौधा घर में लगाने के बाद कुछ चीजों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. शमी का पौधा घर में हो तो उसके पास कुछ चीजों को भूलकर भी नहीं रखना चाहिए. आइए जनते हैं क्या हैं वे चीजें

ये भी पढ़ें – Sovereign Gold Bond को बेचने का मिल रहा मौका, जानिए RBI ने क्या रेट फिक्स किया है

जूते-चप्पल

शमी के पौधे के पास भूल से भी जूते-चप्पल नहीं रखने चाहिए. ऐसा करने से शनिदेव नाराज हो जाते हैं ओर व्यक्ति को खूब कष्ट देते हैं.

कूड़ा

शमी का पौधा पूज्यनीय है इसलिए इस पौधे के पास कूड़-कचरा भी नहीं रखना चाहिए. शनिदेव का प्रिय पौधा शमी के पास कूड़ा रखने से शनि दोष लगता है.

तुलसी का पौधा

शमी का पौधा भगवान शिव का भी प्रिय पौधा है और शिवजी की पूजा में तुलसी वर्जित है इसलिए शमी के पौधे के पास तुलसी का पौधा नहीं रखना चाहिए.

ये भी पढ़ें – Ratan Tata दे रहे पैसा कमाने का मौका, तय हुआ प्राइस बैंड, सिर्फ 14250 रुपये लगाएं

इस बात का रखें विशेष ध्यान

– शमी के पौधे को कभी भी बाथरूम के पास न रखें. इसे बाथरूम से कम से कम  5-6 फीट की दूरी पर रखें

– शमी के पौधे को घर के मेन गेट पर रखें और इस बात का ध्या रखें कि जब आप घर से निकले तो ये पौधा आपके दाहिने तरफ हो.

ये भी पढ़ें – निवेशकों को बड़ी राहत! Sebi ने बिना PAN फिजिकल शेयर रखने वालों के लिए नियम आसान किए

– शमी का पौधा हमेशा पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में रखना होना चाहिए. इसके अवाला इसे छत पर भी रख सकते हैं.

– शमी का पौधा घर पर हो तो इसकी रोजाना पूजा करें और इसे लगा रहे हैं तो शनिवार के दिन का चुनाव करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top