टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। WhatsApp के भारत में लाखों यूजर्स है और इन्हें बेस्ट एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी लगातार प्रयासरत रहती है। इसी कड़ी में कंपनी हाल ही यूजर्स को नया और ज्यादा सिक्योर ऑप्शन देते हुए वॉट्सऐप चैनल को लॉन्च किया था।
ये भी पढ़ें – Ratan Tata दे रहे पैसा कमाने का मौका, तय हुआ प्राइस बैंड, सिर्फ 14250 रुपये लगाएं
बता दें कि इसे 2 महीने पहले यानी सितंबर में लॉन्च किया गया था, जिसके बार कंपनी ने इसमें कई खास फीचर्स जोड़े है। फिलहाल कंपनी ने एक नए रिकार्ड को पार किया है। अब वॉट्सऐप चैनल्स के मथली 500 मिलियन से अधिक एक्टिव यूजर्स है।
मार्क जुकरबर्ग ने दी जानकारी
मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग अपनी खुशी जाहिर करते हुए जानकारी दी की इस फीचर के लॉन्च के दो महीनों के अंदर ही वॉट्सऐप चैनल के 500 मिलियन से अधिक एक्टिव मथली यूजर्स हो गए है।
ये भी पढ़ें – Sovereign Gold Bond को बेचने का मिल रहा मौका, जानिए RBI ने क्या रेट फिक्स किया है
ये आंकड़ा कंपनी ने केवल 7 हफ्तों में पार किया है। उन्होंने वॉट्सऐप चैनल पर पोस्ट करते हुए कहा कि वॉट्सऐप कम्युनिटी को इतना व्यस्त देखकर खुश है।
ये भी पढ़ें – निवेशकों को बड़ी राहत! Sebi ने बिना PAN फिजिकल शेयर रखने वालों के लिए नियम आसान किए
कैसे काम करता है चैनल
- अगर आप वॉट्सऐप चैनल के बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपकी मदद करेंगे। ये फीचर इंस्टाग्राम के ब्रॉडकास्ट की तरह काम करता है।
- इसमें आप एकतरफा कम्युनिकेशन कर सकते हैं, जिसमें चैनल चलाने वाला या एडमिन अपने फोलोवर्स को मैसेज कर सकते हैं।
- इसके अलावा वे फोटो, वीडियो, स्टिकर और पोल भी शेयर कर सकते हैं।
- बता दें कि कोई भी फॉलोवर्स इसपर रिप्लाई नहीं कर सकता है, बस ईमोजी और रिएक्शन के जरिए प्रतिक्रिया दे सकता है।
- इस चैनल पर आप किसी भी टॉपिक पर अपने विचार अपने फोलोवर्स के साथ शेयर कर सकते हैं।
- कई क्रिएटर्स इसकी मदद से अपनी डेली लाइफ और रुटीन को अपने फॉलोवर्स के साथ शेयर करते हैं।