All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

आगरा फोर्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस के एसी चेयर कोच में आग लगने की सूचना से मचा हड़कंप, अछल्दा स्टेशन पर रोकी गई ट्रेन

Railway

आगरा इंटरसिटी सुपर फास्ट एक्सप्रेस के एसी चेयर कोच में आग लगने की सूचना यूपी के औरैया में अच्‍छल्‍दा स्‍टेशन पर ट्रेन को रोका गया। बाथरूम के पास रखे अग्निशामक यंत्र से धुआं निकलने से यात्रियों ने आग लगने का शोर मचा दिया। इस पर कोच में मौजूद कंडेक्टर ने लोको पायलट को जानकारी दी। ज‍िसके बाद ट्रेन को रोककर चेक क‍िया गया।

ये भी पढ़ें –Tata की ये स्पोर्ट्स कार लैम्बॉर्गिनी के भी उड़ा देती होश, जानें अब तक क्यों नहीं हो पाई इसकी एंट्री

जेएनएन, औरैया। आगरा फोर्ट से चलकर लखनऊ जा रही 12180 डाउन इंटरसिटी सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के एसी चेयर कोच नंबर एक के बाथरूम के पास रखे अग्निशामक यंत्र से धुआं निकलने से यात्रियों ने आग लगने का शोर मचा दिया। इस पर कोच में मौजूद कंडेक्टर ने लोको पायलट को जानकारी दी।

ज‍िसके बाद ट्रेन को अछल्दा रेलवे स्टेशन की डाउन लूप लाइन पर रविवार सुबह 9:27 बजे रोका गया। रेलवे सुरक्षा बल के कांस्टेबल गुरमीत सिंह, वीरभान सिंह, रेलवे कर्मचारियों व लोको पायलट ने कोच में पहुंच कर जांच की। तो पता चला कि अग्निशामक यंत्र से धुआं निकला था।

ये भी पढ़ें – Sovereign Gold Bond को बेचने का मिल रहा मौका, जानिए RBI ने क्या रेट फिक्स किया है

आशंका जताई जा रही है किसी यात्री ने उससे छेड़छाड़ की थी। जांच के बाद ट्रेन को 15 मिनट बाद 9:42 बजे पर रवाना कर दिया गया। जानकारी मिलने पर अग्निशमन अधिकारी अतुल त्रिपाठी भी स्टेशन पहुंच गए थे। ट्रेन को सकुशल रवाना किए जाने पर उन्होंने दमकल की गाड़ी को रास्ते से वापस कर दिया।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top