अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान टॉस के लिए पहुंचे और नजरें रोहित शर्मा पर जम गई. मैच के पहले हाफ में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान का बोलबाला नजर आया. पहले टॉस जीता और फिर जिस तरह से विकटें चटकाई वो पूरी तरह से हावी नजर आए.
नई दिल्ली. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच फाइनल की टक्कर से पहले ही इसकी चर्चा हर तरफ थी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीम के कप्तान टॉस के लिए पहुंचे और नजरें रोहित शर्मा पर जम गई. मैच के पहले हाफ में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान का बोलबाला नजर आया. पहले टॉस जीता और फिर जिस तरह से विकटें चटकाई वो पूरी तरह से हावी नजर आए.
ये भी पढ़ें– क्या हुआ अगर बारिश की भेंट चढ़ गया वर्ल्ड कप फाइनल, कैसे होगा विजेता का फैसला, किसकी होगी ट्रॉफी
भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया के सामने 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम खेलने उतरी. इस महामुकाबले का इंतजार 20 साल के भारतीय फैंस कर रहे थे, साल 2003 के बाद से विश्व कप में दोनों टीमों के बीच टक्कर देखने को नहीं मिली थी. कप्तान रोहित शर्मा टॉस के लिए पहुंचे और पहला पासा पैट कमिंस के हक में पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने पहले गेंदबाजी चुनी और शुरुआती विकेट भी झटक लिए जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर अहम थे.
ये भी पढ़ें– 1 खिलाड़ी ने दिखाया दम, 3 बार ICC नॉकआउट से ऑस्ट्रेलिया को किया बाहर, सचिन नहीं तो कौन है वो भारतीय धुरंधर
कमिंस पड़े रोहित, विराट और अय्यर पर भारी
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने पहले रोहित शर्मा के खिलाफ टॉस जीतकर उनको मात दी. इसके बाद गेंदबाजी में टीम इंडिया के स्टार रहे लगातार दो शतक जमाने वाले श्रेयस अय्यर को विकेट के पीछे जोस इंग्लिस के हाथों कैच करवाया. भारत को सबसे बड़ा झटका कमिंस ने टॉप फॉर्म में चल रहे विराट कोहली को बोल्ड कर दिया. 63 बॉल पर 54 रन बनाकर खेल रहे इस धुरंधर के आउट होते ही पूरे स्टेडियम में सन्नाटा फैल गया.