All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

छोटी कार और स्पीड के शौकीन, तो ले आइये Maruti की 7 लाख वाली गाड़ी, Tiago से लेकर Glanza हो गईं इसके आगे फेल

TATA-tiago-NRG

Fastest Budget Hatchback in India: जब भी फास्ट कारों की बात की जाती है तो लोग किसी महंगी स्पोर्ट्स कार का जिक्र करते हैं. लेकिन अब एक ऐसी बजट हैचबैक भी है जिसने कई कंपनियों की शानदार गाड़ियों को स्पीड टेस्ट में धूल चटा दी है.

ये भी पढ़ें –Tata की ये स्पोर्ट्स कार लैम्बॉर्गिनी के भी उड़ा देती होश, जानें अब तक क्यों नहीं हो पाई इसकी एंट्री

नई‌ दिल्ली. सभी की चाह होती है कि एक बेहतरीन कार उनके पास हो. जिसको लेने के बाद वे सड़क पर चलें तो लोग पलट कर देखें. वहीं इस कार को जब आप खुद चलाएं तो परफॉर्मेंस का पूरा मजा भी आए. साथ ही ये आपके बजट को न खरीदते समय और न ही बाद में बिगाड़े. लेकिन चाहत एक तरफ और ऐसी कार का मिलना काफी मुश्किल होता है. लेकिन अब एक ऐसी कार भी बाजार में मौजूद है जो आपको परफॉर्मेंस में किसी स्पोर्ट्स कार की फीलिंग देगी और माइलेज के मामले में भी ये किसी भी तरह से पीछे नहीं हटेगी. फिर कीमत की बात की जाए तो ये आपको 10 लाख रुपये के बजट में आसानी से मिल जाएगी. इस कार को बनाने वाली कंपनी भी देश की सबसे बड़ी और भरोसेमंद ऑटोमोबाइल कंपनी है. खास बात ये है कि इस कार के लॉन्च होने के कुछ ही महीनों के अंदर इसकी बंपर बुकिंग हुई. हैचबैक सेगमेंट में इस कार ने धमाल मचा दिया.

ये भी पढ़ें – Sovereign Gold Bond को बेचने का मिल रहा मौका, जानिए RBI ने क्या रेट फिक्स किया है

यहां पर हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी फ्रॉन्‍क्स (Maruti Suzuki Fronx) की. हाल ही में कुछ हैचबैक कारों की स्पीड को लेकर एक टेस्ट किया गया. इस दौरान मारुति सुजुकी फ्रॉन्‍क्स, रेनो काइगर, मारुति ऑल्टो के 10, टाटा टियागो ईवी, टोयोटा ग्लैंजा और सिट्रोएन सी3 पर स्पीड टेस्ट किया गया. इस दौरान ये देखा गया कि 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार कौन सी कार कितनी देर में पकड़ती है. इस पूरे मुकाबले में न टोयोटा और न ही फ्रांसीसी कंपनी सिट्रोएन सी3 जैसी कारें मारुति की एक खास कार के सामने फेल हो गईं.

कौन सी कार की कैसी परफॉर्मेंस

  • Maruti Suzuki Fronx ने सिर्फ 10.38 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ी.
  • Renault Kiger us 11.01 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार.
  • Alto K10 MT ने 12.77 सेकेंड का लिया समय.
  • Tata Tiago ने 13.43 सेकेंड का में पकड़ी 100 किलोमीटर की रफ्तार.
  • Toyota Glanza ने भी 13.54 सेकेंड लिए.
  • C3 ने 14.32 सेकंड में हासिल की 100 किलोमीटर की रफ्तार.

ये भी पढ़ें – निवेशकों को बड़ी राहत! Sebi ने बिना PAN फिजिकल शेयर रखने वालों के लिए नियम आसान किए

शानदार टेक्नोलॉजी से लैस इंजन
फ्रॉन्‍क्स को मारुति ने शानदार टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है. कार में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाता है. 1.2 लीटर इंजन की बात की जाए तो ये 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं 1.0 लीटर इंजन 100 पीएस की पावर और 148 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. कार 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है. जो स्पीड टेस्ट किया गया है वो 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के वेरिएंट पर किया गया है. माइलेज की बात की जाए तो कार का माइलेज पेट्रोल इंजन के साथ 25 किलोमीटर प्रति लीटर तक का आता है.

कम कीमत और बेहतर कार
फ्रॉन्‍क्स की कीमत को भी कंपनी ने काफी वाजिब रखा है. कार के बेस वेरिएंट की बात की जाए तो ये 7.46 लाख रुपये एक्स शोरूम में आपको उपलब्‍ध होगी. वहीं इसका टॉप वेरिएंट 9.72 लाख रुपये एक्स शोरूम में आपको मिल जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top