All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

SBI ने करोड़ों ग्राहकों को दिया तोहफा, अब 31 मार्च तक ले सकेंगे इस सुविधा का फायदा

SBI

SBI Wecare Senior Citizen FD Scheme: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (State Bank of India) ने करोड़ों ग्राहकों को बड़ा तोहफा दे दिया है. बैंक ने वीकेयर (SBI Wecare) सीनियर सिटीजन एफडी स्कीम की डेडलाइन को बढ़ा दिया है.

SBI Wecare Senior Citizen FD Scheme: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (State Bank of India) ने करोड़ों ग्राहकों को बड़ा तोहफा दे दिया है. बैंक ने वीकेयर (SBI Wecare) सीनियर सिटीजन एफडी स्कीम की डेडलाइन को बढ़ा दिया है. अब ग्राहकों को 31 मार्च 2024 तक इस स्कीम का फायदा मिलता रहेगा. बैंक की तरफ से ग्राहकों को इस स्कीम में सामान्य एफडी की तुलना में ज्यादा ब्याज का फायदा मिलेगा. भारतीय स्टेट बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पेशल एफडी योजना को पहले भी कई बार बढ़ाया था. 

ये भी पढ़ें– Traffic challan online: घर बैठे मिनटों में भरे ऑनलाइन चालान, बस फॉलो करें ये आसान टिप्स

मई 2020 में लॉन्च की गई थी स्कीम

एसबीआई वीकेयर सीनियर सिटीजन एफडी स्कीम को मई 2020 में लॉन्च किया था और इसकी उस समय लास्ट डेट सितंबर 2020 थी, जिसको इसके बाद में कई बार बढ़ाया जा चुका है. एसबीआई ने स्पेशल एफडी योजना शुरू की थी, जिसका उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को उनकी सावधि जमा पर ज्यादा ब्याज प्रदान करना था. 

ये भी पढ़ें– Indian Railways: ट्रेन में नहीं मिल रहा रिजर्वेशन? कंफर्म टिकट पाने के लिए अपनाएं IRCTC की ये स्कीम

मंथली या तिमाही आधार पर मिलता है ब्याज

सीनियर सिटीजन को इस स्कीम पर 30 बीपीएस (50 बीपीएस के मौजूदा प्रीमियम से ज्यादा) ब्याज का फायदा मिलता है. सावधि जमा के लिए ब्याज का भुगतान मासिक/तिमाही अंतराल पर होता है. 

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी, जानें आपके स्टेट में कितने बढ़े दाम

क्या है इस स्कीम की खासियत-

>> एसबीआई वी-केयर एफडी खासकर के सीनियर सिटीजन्स के लिए निकाली गई थी.
>> SBI Wecare Scheme में आप 5 से 10 साल के लिए टर्म फिक्स्ड डिपॉजिट कर सकते हैं. 
>> एसबीआई की वी-केयर एफडी में बैंक 7.5 फीसदी तक सालाना का ब्याज देता है. 
>> इसके अलावा सामान्य एफडी में एसबीआई वरिष्ठ नागरिकों को रेगलुर ब्याज से 0.50 फीसदी अधिक ब्याज मिलता है. 
>> इसकी अवधि 7 दिन से 10 साल तक होती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top