All for Joomla All for Webmasters
वित्त

NFO में कमाई का मौका! खुल रहा है नया हाइब्रिड फंड, ₹500 से शुरू कर सकते हैं निवेश

Mutual Fund NFO: यह एक ओपन एंडेड स्‍कीम्‍स (Open ended scheme) है, जो उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प है जो इक्विटी और डेरिवेटिव समेत इक्विटी से जुड़े इंस्‍ट्रूमेंट्स और फिक्‍स्‍ड इनकम इंस्‍ट्रूमेंट्स में निवेश करना चाहते हैं. 

ये भी पढ़ें– PM Kisan: किसानों के खातों में आए ₹8000, रुकी है किस्त तो फौरन करें यह काम

Mutual Fund NFO: बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट (Bajaj Finserv Asset Management) हाइब्रिट कैटेगरी में नया फंड बजाज फिनसर्व बैलेंस्ड एडवांटेज फंड (BAF) ला रहा है. इस फंड का सब्सक्रिप्‍शन 24 नवंबर से खुल रहा है. निवेशक 8 दिसंबर 2023 तक इस स्‍कीम के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह एक ओपन एंडेड स्‍कीम्‍स (Open ended scheme) है, जो उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प है जो इक्विटी और डेरिवेटिव समेत इक्विटी से जुड़े इंस्‍ट्रूमेंट्स और फिक्‍स्‍ड इनकम इंस्‍ट्रूमेंट्स में निवेश करना चाहते हैं. 

₹500 से शुरू कर सकते हैं निवेश

बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट के मुताबिक,  Bajaj Finserv Balanced Advantage Fund (BAF) में मिनिमम 500 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्‍टीपल में निवेश कर सकते हैं. इसके अलावा मिनिमम एडिशिनल एप्‍लीकेशन 100 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्‍टीपल में निवेश कर सकते हैं. इस फंड का बेंचमार्क NIFTY 50 Hybrid Composite Debt 50:50 Index है. 

ये भी पढ़ें– Economy: क्या सोने के आयात के कारण जीडीपी अब तक नहीं पहुंच पाई 5 ट्रिलियन डॉलर?

फंड का मैनेजमेंट इक्विटी सेगमेंट पर निमेश चंदन व सौरभ गुप्ता और डेट सेगमेंट पर सिद्धार्थ चौधरी ज्‍वाइंट रूप से करेंगे. एसेट मैनेजमेंट कंपनी का कहना है, यह भारत का पहला बैलेंस्ड एडवांटेज फंड जो अपनी इन्‍वेस्‍टमेंट स्‍ट्रैटजी के फाइनेंशियल नजरिये के अलावा बिहैविरियल साइंस का इस्‍तेमाल करता है. 

बजाज फिनसर्व एसेट मैनेजमेंट के CEO गणेश मोहन ने कहा, हम म्यूचुअल फंड बिजनेस में नए हैं, हमारे पास चीजों को नए सिरे से देखने का बेहतर अवसर भी है. हमारा बैलेंस्ड एडवांटेज फंड उसी सोच का एक और उदाहरण है. यहां, बिहैविरियल साइंस और निवेश विकल्पों का चयन करते समय उनमें ग्रोथ समझने की क्षमता दोनों ही ‘बैलेंस्‍ड’ हैं, जिससे हमें अपने इन्‍वेस्‍टमेंट डिसिजन लेने में मदद मिलती है.
 

ये भी पढ़ें– Indian Rupee: किन हालात में मजबूत करेंसी बन पाएगा भारतीय रुपया? इस काम को देना होगा बढ़ावा

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ एनएफओ की जानकारी दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं है. म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top