All for Joomla All for Webmasters
वित्त

PM Kisan: किसानों के खातों में आए ₹8000, रुकी है किस्त तो फौरन करें यह काम

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के कुछ लाभार्थियों के खातों इस बार 8000-8000 रुपये आए हैं। जिन किसानों की पिछली चार किस्तें रुकी थीं और उन्होंने इनके आने की उम्मीद छोड़ दी थी, इस बार उनके भी खातों में धड़ाधड़ आ रही हैं। छठ पूजा के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर को झारखंड के खूटी से 8 करोड़ किसानों के खातों में पीएम किसान की 15वीं किस्त डाली थी।

ये भी पढ़ें– कम ब्याज दर में Post Office RD से ले सकते हैं लोन, जानें क्या हैं इसके नियम

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत फर्जीवाड़े को देखते हुए मोदी सरकार ने सख्ती की तो लाभार्थियों की संख्या पिछली चार किस्तों से घटकर करीब 8 से 9 करोड़ के आसपास रह गई। बता दें पीएम किसान पोर्टल पर करीब 12 करोड़ किसान रजिस्टर्ड हैं।

इनमें से सबसे अधिक लाभार्थियों को 11वीं किस्त मिली थी। कुल 11,27,90,289 किसानों के खातों में 2000-2000 रुपये आए थे। ई-केवाईसी अनिवार्य होने और किसानों के कागजातों का गांव-गांव भौतिक सत्यापन से लाभार्थियों की संख्या घटकर 8 से 9 करोड़ रह गई। करोड़ों किसानों की किस्तें रुकती चली गईं।

एक साथ आने लगीं रुकी किस्तें

ये भी पढ़ें– बैंक एफडी और कॉरपोरेट एफडी में क्‍या है फर्क? दोनों में से किसमें फायदा, क्‍या हैं रिस्‍क-जानें सब कुछ डिटेल में

पीएम मोदी ने 15 नवंबर को जैसे ही किसानों के खातों में 2000 रुपये की 15 किस्त डाला 8 करोड़ परिवारों के चेहरे खिल गए, लेकिन करीब 4 करोड़ परिवार ऐसे भी थे, जिनके चेहरों पर मायूसी थी। ऐसे ही एक किसान थे कुशीनगर के रविंद्र (बदला हुआ नाम)। चार बार से उनकी किस्त नहीं आ रही थी। 15 नवंबर 2023 को भी एसएमस का इंतजार करते रहे। अंत में मायूसी हाथ लगी।

चार बार बजी खुशियों की घंटी

16 नवंबर की सुबह उनके मोबाइल पर छन्न की आवज के साथ पीएम किसान का मैसेज आया। उनके खाते में 2000 रुपये क्रेडिट हो चुके थे। इसके अगले दिन 17 नवंबर को खुशियों की यह घंटी दो बार बजी। उन्हें लगा कि पुराना ही मैसेज है।

फिर 18 नवंबर को एक बार पीएम किसान का 2000 रुपये क्रेडिट होने का मैसेज आया। उन्होंने अपना अकाउंट चेक किया तो उनके खाते में पीएम किसान की चार किस्तों के 8000 रुपये आ चुके थे।

ये भी पढ़ें– करोड़पति बनना अब इतनी भी बड़ी बात नहीं, रोजाना 100 रुपए भी बचाएंगे, तो भी पूरा कर सकते हैं ये सपना, जानें कैसे?

फौरन कर लें ई-केवाईसी

पीएम किसान योजना के रजिस्टर्ड किसानों के लिए eKYC अनिवार्य है। ओटीपी आधारित ईकेवाईसी पीएमकिसान पोर्टल पर उपलब्ध है। यहां अपना आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ई-केवाईसी महज 2 मिनट में कर सकते हैं। फिर भी अगर खुद से नहीं कर पा रहे हैं तो बायोमेट्रिक आधारित ईकेवाईसी के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों या  हेल्प लाइन नंबर 155261 / 011-24300606 पर संपर्क कर सकते हैं

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top