क्रेडिट कार्ड का सही इस्तेमाल (Credit Card Usage) करें तो ये आपका बहुत मददगार फाइनेंशियल टूल है. पैसों को लेकर कोई चैलेंज आए तो ऐसे वक्त में क्रेडिट कार्ड एक अच्छा बैकअप हो सकता है. बस आपको इसके इस्तेमाल में कुशल होना चाहिए. आप अपने महीने के एक्स्ट्रा खर्चों के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते है, या रिवॉर्ड पॉइंट, कैशबैक वगैरह का फायदा लेने के लिए कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Indian Railways Apprentice 2023: रेलवे में निकली 1104 पदों पर भर्ती, बिना एग्जाम डायरेक्ट जॉइनिंग; ऐसे करना है आवेदन
कुछ लोग ऐसा भी करते हैं कि वो अपने कार्ड का इस्तेमाल कभी-कभार करते हैं और फिर बिल चुकाना भूल जाते हैं. कुछ और भी ऐसी आदतें हैं जो क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल को बेकार कर देती हैं. अगर क्रेडिट कार्ड से जुड़ी आपकी भी कुछ आदतें हैं तो आप अपने क्रेडिट कार्ड का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं और इसको रखना न रखना बराबर है. ये पांच गलतियां कर रहे हैं तो अपनी आदत बदल लें.
1. क्रेडिट कार्ड लिमिट का कम या ज्यादा इस्तेमाल
आपकी क्रेडिट कार्ड की लिमिट आमतौर पर आपकी मंथली इनकम का दोगुनी या तिगुनी होती है, लेकिन आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो पूरी लिमिट के 30 फीसदी से ज्यादा नहीं होना चाहिए, कुछ एक्सपर्ट्स इसे 50 फीसदी तक भी अलाऊ करते हैं. अगर आप इससे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो बिल भरने में मुश्किल हो सकती है.
वहीं कुछ लोग कम इस्तेमाल करते हैं. ये घाटे का सौदा हो सकता है क्योंकि क्रेडिट कार्ड यूज करने पर आपको इशुअर की ओर से आपको रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं. और अगर आप इनका सही टाइम और सही ऑफर पर फायदा नहीं उठा पाते तो दरअसल, नुकसान में रहते हैं.
ये भी पढ़ें- IndiGo ने पैसेंजर्स को दी बड़ी राहत, टिकट बुकिंग को आसान बनाएगा नया 6Eskai चैटबॉट, जानें कैसे करेगा काम
2. मिनिमम अमाउंट ड्यू भरना
हर क्रेडिट कार्ड यूजर को ये राहत मिलती है कि अगर कर्ज ज्यादा हो गया है तो वो कार्ड पर एक मिनिमम अमाउंट चुका दे, जिसके चलते उसपर ज्यादा ब्याज नहीं चढ़ेगा. लेकिन अकसर लोग इसे मिसयूज करते हुए पूरा बिल चुकाते ही नहीं और बस मिनिमम अमाउंट ड्यू भर देते हैं. लेकिन इससे होता ये है कि आपका इंटरेस्ट रेट तो कम हो जाता है, लेकिन आपके ऊपर कर्ज का बोझ बढ़ता जाता है.
3. क्रेडिट कार्ड से कैश निकालना
क्रेडिट कार्ड कंपनियां अब आपको ये सुविधा देती हैं कि आप अपने क्रेडिट कार्ड से ही एटीएम से पैसा निकाल सकें, लेकिन ये आपके लिए बड़ी गलती हो सकती है. दरअसल, Credit Card Cash Withdrawal सुविधा ज्यादा बोझ के साथ आती है. आपको इसपर ज्यादा कैश विदड्रॉल चार्ज और इंटरेस्ट रेट देना पड़ता है, इसके साथ ही रीपेमेंट तक इसपर चार्ज देना पड़ता है.
ये भी पढ़ें- ऐसी पांच तरह की इनकम जो टैक्स फ्री होती है, जानें- क्या हैं इनकम टैक्स के Rules?
4. अपना क्रेडिट कार्ड अपग्रेड नहीं करना
बहुत लोग नहीं जानते कि उनके क्रेडिट कार्ड (credit card limit) पर जो लिमिट होती या फिर जो बेनेफिट्स मिलते हैं, बस वो ही नहीं मिलते. आप अपने कार्ड को अपग्रेड (upgrade your credit card) भी करा सकते हैं. आप अपनी इनकम और कार्ड इस्तेमाल करने के तरीके के हिसाब से अपने कार्ड को अपग्रेड करा सकते हैं. कंपनी आपकी रीपेमेंट हिस्ट्री और क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल को देखकर भी क्रेडिट कार्ड अपग्रेड करने के ऑफर देती हैं, इससे आप अपने लिए सही ऑफर चुनकर बेस्ट क्रेडिट कार्ड चुन सकते हैं.