All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Tata Tech के शेयर एलॉटमेंट का इंतजार , जानें स्टेटस चेक करने का तरीका, 410 रु पहुंचा GMP

IPO

Tata Technologies IPO Allotment Status: टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) के धुंआधार आईपीओ (IPO) के बाद अब आवेदन करने वालों को शेयर एलॉटमेंट का इंतजार है। अनुमान है कि आज टाटा टेक के शेयर एलॉट हो सकते हैं। इसका जीएमपी (Tata Tech GMP) भी बहुत हाई है।

ये भी पढ़ें- निवेश का मौका: 30 नवंबर से ओपन हो रहा एक और IPO, प्राइस बैंड ₹26

टाटा टेक के आईपीओ को काफी अच्छा रेस्पोंस मिला। इसका आईपीओ 69.43 गुना सब्सक्राइब किया गया। आवेदन करने वालों ने 73.58 लाख ऐप्लिकेशन में 1.57 लाख करोड़ रु लगाए हैं। यहां आप जानेंगे कि कैसे और कहां टाटा टेक का शेयर एलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

कितना है ग्रे-मार्केट प्रीमियम

टाटा टेक का ग्रे-मार्केट प्रीमियम काफी शानदार है। आईपीओ वॉच के अनुसार इसका ग्रे-मार्केट प्रीमियम 410 रु पर है, जो इसके आईपीओ प्राइस 500 रु 82 फीसदी अधिक है।

ये भी पढ़ें- 1 साल में 155% चढ़ा जोमैटो का शेयर, फिर भी नुकसान में निवेशक, आखिर कब होगा फायदा? जानिए नया प्राइस टारगेट

हालांकि ये लिस्टिंग तक घट भी सकता है और इसमें और बढ़ोतरी भी संभव है।

बीएसई की वेबसाइट पर शेयर एलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए आप सीधे इस लिंक पर जाएं। यहां इश्यू टाइप चुनें, इश्यू का नाम चुनें, ऐप्लिकेशन नंबर या पैन नंबर डालें और सर्च करें।

लिंक इनटाइम इंडिया पर कैसे चेक करें

ये भी पढ़ें- Share Market से जुड़े लोग हो जाएं अलर्ट, BSE ने जारी किए नए दिशानिर्देश

Link Intime की वेबसाइट पर चेक करने के लिए सीधे इस लिंक पर जाएं। कंपनी चुनें, पैन या कोई और जरूरी जानकारी डालें और सबमिट करें।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top