All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Gandhar Oil IPO Listing: धमाकेदार लिस्टिंग, हर शेयर पर 76% का तगड़ा मुनाफा; Anil Sighvi ने निवेशकों को दी ये सलाह

IPO

Gandhar Oil IPO Listing: गांधार ऑयल IPO की आज (30 नवंबर) धमाकेदार लिस्टिंग हुई है. स्‍टॉक BSE पर 74.79 फीसदी प्रीमियम के साथ 295.40 रुपये और NSE पर 76.33 प्रीमियम के साथ 298 रुपये पर लिस्‍ट हुआ है.

ये भी पढ़ें- TATA TECH IPO: टाटा टेक की धमाकेदार लिस्टिंग, 1200 रु पर की शुरुआत, निवेशकों को मिला 140% रिटर्न

इस तरह, इश्‍यू प्राइस 169 के मुकाबले 76.3 फीसदी प्रीमियम पर गांधार ऑयल की लिस्टिंग शेयर बाजार में हुई. प्रति शेयर निवेशकों को करीब 129 रुपये का लिस्टिंग गेन हुआ है. कंपनी का IPO 22-24  नवंबर तक खुला था. यह पब्लिक इश्‍यू 65.63 गुना भरा था. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है कि यह स्‍टॉक 275 के नीचे जाए, तो प्रॉफिट बुक कर निकल जाना चाहिए.

निवेशकों के लिए अनिल सिंघवी की सलाह 

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने गांधार ऑयल रिफाइनरी के IPO पर कहा कि अच्छे लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करें. शॉर्ट टर्म निवेशकों को 220 का स्‍टॉक लगाकर चलना चाहिए. लॉन्‍ग टर्म निवेशक स्‍टॉक को होल्‍ड कर सकते हैं. उनका कहना है कि   कंपनी के प्रोमोटर का बैकग्राउंड मजबूत होने है. कंपनी मार्केट लीडर भी है. फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड भी स्थिर है. इसमें प्रोमोटर्स और मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए हिस्सा बेच रहे हैं. 

ये भी पढ़ें-  Tata Tech IPO की लिस्टिंग से पहले आई बुरी खबर, कंपनी के सबसे बड़े ग्राहक के शेयर 80% तक टूटे

Gandhar Oil IPO

22-24  नवंबर तक खुला रहेगा

प्राइस बैंड: 160-169 रुपए

लॉट साइज : 88 शेयर    

कुल इश्यू साइज: 500.7 करोड़ रुपए 

OFS: 198.7 करोड़ रुपए 

एंकर निवेशकों से जुटाए ₹150 करोड़

Gandhar ऑयल रिफाइनरी ने प्री-IPO में एंकरबुक में 150 करोड़ रुपए जुटाए. कंपनी ने 16 एंकर इन्वेस्टर्स से 150 करोड़ जुटाए हैं.  इसमें निवेशकों को 169 रुपए के भाव पर 88.9 लाख शेयर जारी किए गए.  

ये भी पढ़ें- Stocks in News: आज फोकस में रहेंगे Tata Tech, Zomato, LIC, Adani Power, Nykaa समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में दिखेगा एक्शन

एंकर निवेशकों में ICICi Pru ELSS Fund (17.8%), HDFC Mutual Fund (17.8%), Whiteoak Capital Fund (12%), Morgan Stanley Asia (Singapore)PTE (10%) , Aditya Birla Sun Life Insurance Co (6.7%) जैसे बड़े नाम शामिल हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top