All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

आधार कार्ड फ्रॉड से सावधान! तुरंत कर लें ये काम, नहीं तो रहेगा पूरी जिंदगी पछतावा

Aadhaar Card

आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम (AePS) एक बार फिर चर्चा में है. दरअसल, सरकार ने मंगलवार को 70 लाख मोबाइल नंबर को बंद करने की जानकारी दी. इन नंबर पर एक्शन उनके संदिग्ध अकाउंट ट्रांजैक्शन को लेकर की है. दरअसल, मंगलवार को एक मीटिंग का आयोजन किया, जिसमें अलग-अलग विभाग और मंत्रालय के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. 

ये भी पढ़ें– Train Ticket करवाते समय अपनाएं ये तरीका, हर बार मिल जाएगी कंफर्म टिकट!

इस मीटिंग का मकसद बढ़ते डिजिटल फ्रॉड या कहें कि साइबर फ्रॉड को रोकना है. इस मीटिंग में वित्त मंत्रालय के ऑफिसर, NPCI, RBI और कई लोग शामिल रहे. मीटिंग के दौरान वित्तीय सेवा सचिव विवेक जोशी ने बैंक से कहा कि उन्हें एक मजबूत सिस्टम तैयार करना होगा, ताकि लोगों को साइबर फ्रॉड से बचाया जा सके. इस मीटिंग के दौरान आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम (AePS) को लेकर भी जिक्र किया गया. इसको लेकर उन्होंने कहा कि राज्य इस मामले को देखें और डेटा प्रोटेक्शन को सुनिश्चित करें. 

हाल ही में कई राज्य के पुलिस ऑफिसर द्वारा  Aadhaar Enabled Payment System (AePS) को लेकर चेतावनी दी जा चुकी है. AePS  इनेबल कस्टमर अपने आधार कार्ड से लिंक बैंक अकाउंट से फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. इसके लिए उसे आधार नंबर और बायोमैट्रिक का यूज़ करना होगा. इसका फायदा कई स्कैमर्स उठाते हैं और भोले-भाले लोगों को ठगते हैं.  

आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम फ्रॉड से कैसे बचें?

आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से यूजर्स अपने बैंक अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं.

ये भी पढ़ें– बिगड़ा हुआ क्रेडिट स्‍कोर भी पकड़ेगा रफ्तार और दौड़ने लगेगा 750 के ऊपर, बस आज से ही सुधार लें ये 7 गलतियां

साथ ही साइबर फ्रॉड से खुद को सेफ रख सकते हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

लॉक करें आधार बायोमैट्रिक 

आधार बेस्ड फर्जी ट्रांजैक्शन को रोकने के लिए जरूरी है कि अपने बायोमैट्रिक को लॉक कर दें. ये आप आधार कार्ड की वेबसाइट पर लॉगइन  कर सकते हैं. लॉगइन के लिए आपको अपने नंबर से ओटीपी को एंटर करना होगा, उसके बाद डैशबोर्ड पर बायोमैट्रिक लॉक करने का ऑप्शन मिल जाएगा.

आधार पर अप-टू-डेट रखें मोबाइल नंबर 

आधार बेस्ड साइबर फ्रॉड से खुद को बचाने के लिए जरूरी है कि आधार कार्ड पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को हमेशा अप टू डेट रखें. अगर नंबर बदल लिया है, तो नए नंबर को आधार के साथ लिंक कराएं. 

आधार कार्ड के यूसेज की हिस्ट्री करें चेक 

दरअसल, आधार संबंधित साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए जरूरी है कि यूजर्स हमेशा आधार कार्ड के यूसेज की हिस्ट्री को चेक करें. इसके लिए आप आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स का सहारा लें. 

ये भी पढ़ें– Auto Sweep Facility: सेविंग्‍स अकाउंट पर कमाल की सुविधा! रकम पर FD वाला ब्‍याज और जरूरत पर बिना पेनल्‍टी निकालिए पैसा

UIDAI रजिस्टर्ड एजेंसी के पास ही जाएं 

आधार कार्ड पर डिटेल्स अपडेट करने के लिए जरूरी है कि आप UIDAI  के साथ रजिस्टर्ड एजेंसी के पास ही जाएं. किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ अपना आधार कार्ड और बायोमैट्रिक शेयर ना करें. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top