rajasthan, MP, CG election result live:मध्य प्रदेश (230 सीटें) में भाजपा सत्ता में है, जबकि कांग्रेस राजस्थान (200) और छत्तीसगढ़ (90) में सत्ता में है. तेलंगाना में के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) 10 साल से सत्ता में है.
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में वोटों की गिनती जारी है लेकिन शुरुआती पहला घंटे का रुझान बीजेपी के लिए तीनों राज्यों में अच्छा संकेत ला रहा है पर कांग्रेस भी कड़ी टक्कर दे रही है. शुरुआती रुझानों में मध्य प्रदेश में बीजेपी ने अच्छी खासी बढ़त बना रखी है और चाणक्या टूडेजा और एक्सिस माई एक्जिट पोल सही होता दिख रहा है. वहीं राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच फासला ज्यादा सीटों का नहीं है.
ये भी पढ़ें– Rajasthan Results 2023: क्या गहलोत लगाएंगे जीत का ‘सिक्सर’? BJP को 30 सालों से ‘विजय श्री’ का इंजतार
10 बजे तक के रुझानों के अनुसार
राजस्थान की 199 में से 180 सीटों के रुझान आ चुके हैं
बीजेपी – 102
कांग्रेस – 75
अन्य – 3
मध्य प्रदेश की 230 में से 183 सीटों के रुझाान आ चुके हैं
बीजेपी – 102
कांग्रेस – 81
अन्य – 0
ये भी पढ़ें– UPI Alert System: 4 घंटे की देरी नहीं, यूपीआई से फ्रॉड रोकने के लिए ये अलर्ट सिस्टम ला सकती है सरकार
छत्तीसगढ़ की 78 में से 60 सीटों के रुझान आ चुके हैं
बीजेपी – 44
कांग्रेस – 34
अन्य – 0
मध्य प्रदेश की सीटों का हाल
– मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आगे चल रहे हैं.
– बीजेपी के जगदीश देवड़ा आगे
छत्तीसगढ़ की सीटों का हाल
– पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह अपनीसीट पर आगे चल रहे हैं
-कैबिनेट मंत्री तम्रध्वाज साहू आगे चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें– ग्लोबल लेवल पर भारत का बेहतरीन प्रदर्शन जारी, दूसरी तिमाही में ग्रोथ रेट 7.6 प्रतिशत पर
राजस्थान की सीटों का हाल
– वसुंधरा राजे अपनी सीट पर आगे चल रहे हैं
– अशोक गहलोत अपनी सीट पर आगे चल रहे हैं.
मध्य प्रदेश (230 सीटें) में भाजपा सत्ता में है, जबकि कांग्रेस राजस्थान (200) और छत्तीसगढ़ (90) में सत्ता में है. तेलंगाना में के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) 10 साल से सत्ता में है.