Sona-Chandi Ke Bhav: दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 450 रुपये की तेजी के साथ 64,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र के अंत में सोने की कीमत 63,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही थी.
नई दिल्ली. बुलियन बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल रही. मजबूत ग्लोबल ट्रेंड्स के बीच घरेलू बाजारों में सोने की कीमतों ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं. सोमवार (5 दिसंबर) को दस ग्राम सोना महंगा होकर 64,300 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. हालांकि एक किलो चांदी की दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें- मुकेश अंबानी बोले: इस दशक तक दोगुनी हो जाएंगी उर्जा जरूरतें, 2047 तक 40 ट्रिलियन USD होगी भारतीय अर्थव्यवस्था
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 450 रुपये की तेजी के साथ 64,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र के अंत में सोने की कीमत 63,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही थी.
आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
हालांकि, चांदी की कीमत 80,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर अपरिवर्तित रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘सोमवार को सोने की कीमतों में तेजी आई. विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बाद यह 450 रुपये मजबूत होकर 64,300 रुपये प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.’’
ये भी पढ़ें- कंप्यूटर-लैपटॉप के जमाने में पेन-पेंसिल बनाने वाली कंपनी के शेयरों पर क्यों बुलिश हुए इन्वेस्टर?
वैश्विक बाजारों में सोने में तेजी
वैश्विक बाजारों में सोना मजबूती के साथ 2,077 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी की कीमत कम होकर 25.40 डॉलर प्रति औंस रही. कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,077 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जो पिछले बंद भाव से 6 अमेरिकी डॉलर ज्यादा है.
ये भी पढ़ें- ये 4 बिजनेस बना सकते हैं मालामाल! बड़ा अमाउंट करना है इन्वेस्ट तो आज ही जान लें इनके बारे में
कॉमेक्स में सोना ऑल टाइम हाई पर पहुंचा
गांधी ने कहा कि पश्चिम एशिया में जियो-पॉलिटिकल टेंशन बढ़ने के कारण कॉमेक्स में सोना सोमवार को एक नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान यह 2,146 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस तक चला गया था.