All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Sahara रिफंड क्लेम किया है और रजिस्ट्रेशन में हो गई गलती तो क्या नहीं मिलेगा पैसा? ये पोर्टल करेगा आपकी मदद, टेंशन होगी दूर

Sahara Refund Claim: सहारा रिफंड क्लेम करने में अगर आपसे कोई गलती हो गई है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है. इसके लिए एक पोर्टल लॉन्च किया गया है जहां आप आसानी से जाकर अपनी रिफंड फॉर्म में की गई लगती को सुधार सकते हैं.  तो चलिए जानते हैं क्या है प्रोसेस.

ये भी पढ़ें- Gas Cylinder खरीदें 50 रुपए सस्ता, बुक करने से पहले करना होगा ये छोटा-सा काम

पोर्टल की मदद से काम होगा आसान

अगर आपका पैसा भी सहारा ग्रुप में फंसा है और उसके लिए क्लेम करते समय आपसे कोई गलती हो गई है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है.अगर आपने रिफंड क्लेम करते समय अकाउंट नंबर में या किसी तरह की कोई गलती कर दी है तो वे आसानी से ठीक हो सकती है. इसके लिए एक  CRCS द्वारा लॉन्च किए गए रि-सबमिशन पोर्टल पर जाकर आवेदन की गलतियां सुधार सकते हैं.

45 दिनों में वापस आएगा पैसा

सहारा समूह की चार सहकारी समितियों के वास्तविक डिपॉजिटर्स का वैध दावा करने के लिए ‘CRCS- Sahara Refund Portal’ लॉन्च किया है. इन सहकारी समितियों के नाम सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारयन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड हैं.इस पोर्टल के लॉन्च होने के बाद सहारा के 4 करोड़ निवेशकों को 5000 करोड़ रुपये वापस मिलेगा. सहारा के निवेशकों को 5000 करोड़ की रकम वापस की जाएगी. इसक लिए 45 दिनों का समय लगेगा.

सरकार ने पैसे लौटाने के लिए की थी घोषणा

सरकार ने अपने एक बयान में कहा था कि सहारा समूह की चार सहकारी समितियों के करीब 10 करोड़ निवेशकों को नौ महीने के भीतर पैसे लौटाए जाएंगे. सुप्रीम कोर्ट के 5,000 करोड़ रुपये सहारा-सेबी रिफंड खाते से केंद्रीय सहकारी समिति रजिस्ट्रार (सीआरसीएस) को हस्तांतरित करने के आदेश के बाद यह घोषणा की गई थी.

रिफंड क्लेम के लिए इन डॉक्यूमेंट की होगी जरुरत

ये भी पढ़ें- Sarkari Naukri: क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, आयु सीमा 40 साल

Membership Number

Deposited Account Number

Aadhaar should be linked with the an active mobile number

Certificate/Passbook details of the deposit

इस प्रोसेस से रिफंड के लिए करें अप्लाई

ऑफिसियल वेबसाइट //mocrefund.crcs.gov.in/ पर जाएं.

इसके बाद आपको New Resubmission Portal Now Live का ऑप्शन दिखेगा.

उस पर दिए गए लिंक को क्लिक करें.

New User Signup for Registration of Multi State Co-operative Society पर क्लिक करें.

12 डिजिट का मेंबरशिप नंबर दर्ज करें

इसके बाद आधार कार्ड के लास्ट के 4 डिजिट दर्ज करें.

अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें.

सभी डीटेल्स जर्ज करने के बाद आपके फोन पर एक otp आएगा, उसे दर्ज करें.

ये भी पढ़ें- Petrol Pump Fraud: इन तीन तरीकों से पेट्रोल पंप पर होता है ठगी का खेल, कोई भी नहीं पकड़ पाता!

क्लेम फॉर्म में आपको अपनी फोटो भी लगानी होगी.

इसके बाद पैन कार्ड नंबर दर्ज कर फॉर्म सब्मिट कर दें.

इसके बाद आपको 45 दिन के अंदर पैसे आ जाएंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top