All for Joomla All for Webmasters
वित्त

PMJDY 2023: प्रधानमंत्री जनधन योजना के लिए क्या हैं पात्रता और बेनिफिट्स? यहां जानें सबकुछ

jan dhan

PMJDY 2023: प्रधानमंत्री जन धन योजना भारत में फाइनेंशियल इंक्लूजन, इकोनॉमिक डेवलपमेंट और इंपॉवरमेंट को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है.

ये भी पढ़ें– Fact Sheet Importance: की-फैक्ट शीट क्या है, क्रेडिट कार्ड या लोन लेने से पहले क्यों इसे पढ़ना है जरूरी?

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana 2023: भारत सरकार ने 28 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY)) शुरू की. जिसका मकसद वित्तीय समावेशन (Financial Inclusion) को बढ़ावा देना है और यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक नागरिक की बैंकिंग सेवाओं तक पहुंच हो. इस महत्वाकांक्षी प्रोग्राम का मकसद ऐसी आबादी को बैंकिंग की धारा में लाना है, जहां पर सुविधाओं का अभाव है. साथ ही बैंकिंग सिस्टम और इकोनॉमिक इंपॉवरमेंट को बढ़ावा देना है.

एलिजिबिलिटी स्टैंडर्ड

पीएमजेडीवाई (PMJDY) को जीवन के सभी क्षेत्रों के व्यक्तियों को लक्षित करते हुए समावेशी बनाया गया है. इसकी एलिजिबिलिटी के स्टैंडर्ड कंप्रिहेंसिव हैं, जिससे 10 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति इस योजना के तहत खाता खोल सकता है. चाहे शहरी हो या ग्रामीण, साक्षर हो या अशिक्षित, सभी को इसमें हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, जिससे यह देश की सबसे समावेशी फाइनेंशियल पहलों में से एक है.

इसकी मुख्य विशेषताएं क्या हैं और इसके लाभ क्या हैं?

जीरो बैलेंस अकाउंट्स: पीएमजेडीवाई (PMJDY) की सबसे खास बातों में से इसमें जीरो बैलेंस के साथ बैंक में खाता खोला जा सकता है. ऐसे लोगों के लिए यह एक महत्वपूर्ण रुकावट को दूर करता है जिनके पास न्यूनतम बैलेंस अमाउंट बनाए रखने के साधन नहीं है, जिससे आर्थिक रूप से वंचित लोगों के लिए भी बैंकिंग सुलभ हो जाती है.

रुपे डेबिट कार्ड: प्रत्येक पीएमजेडीवाई (PMJDY) खाताधारक को एक रुपे डेबिट कार्ड प्राप्त होता है, जो अलग-अलग फाइनेंशियल सर्विसेज तक पहुंच प्रदान करता है. यह कार्ड आसान ट्रांजैक्शन, नकद निकासी और पेमेंट की सुविधा प्रदान करता है, जिससे व्यक्तियों को नकदी रहित अर्थव्यवस्था में शामिल होने का अधिकार मिलता है.

एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर: 70 वर्ष से कम आयु के खाताधारक 2 लाख रुपये के दुर्घटना बीमा कवर के हकदार हैं. यह सुविधा अप्रत्याशित दुर्घटनाओं के मामले में परिवारों को सेक्योरिटी प्रदान करती है. साथ ही किसी चुनौतीपूर्ण समय के दौरान फाइनेंशियल सेक्योरिटी प्रदान करती है.

ये भी पढ़ें– एफडी पर मिल रहा 8 फीसदी तक का ब्याज, 4 बैंक दे रहे स्पेशल ऑफर

ओवरड्राफ्ट सुविधा: एक बार खाता छह महीने तक सक्रिय रहने और आधार से लिंक होने के बाद, खाताधारक ओवरड्राफ्ट सुविधा के लिए पात्र हो सकते हैं. इससे उन्हें लोन प्राप्त करने, आंत्रप्रेन्योरशिप और आर्थिक एक्टिविटीज को बढ़ाने में मदद मिलती है.

फाइनेंशियल लिट्रेसी प्रोग्राम: यह सुनिश्चित करने के लिए कि खाताधारक बैंकिंग और वित्तीय नियोजन के लाभों को समझें, पीएमजेडीवाई (PMJDY) में व्यापक वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम शामिल हैं. ये पहल जिम्मेदार बैंकिंग प्रथाओं को बढ़ावा देकर, सूचित वित्तीय निर्णय लेने के लिए व्यक्तियों को सशक्त बनाती हैं.

सफलता और प्रभाव

अपने लॉन्च के बाद से, पीएमजेडीवाई (PMJDY) ने वित्तीय समावेशन (Financial Inclusion) बढ़ाने में पर्याप्त प्रगति की है. देश के दूर-दराज के कोनों तक पहुंचते हुए लाखों नए बैंक खाते खोले गए हैं. इस योजना ने हाशिए पर रहने वाले समुदायों को औपचारिक फाइनेंशियल सिस्टम में इंटीग्रेट करने, अनौपचारिक और अक्सर शोषण करने वाले वित्तीय चैनलों पर उनकी निर्भरता को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

चुनौतियां और फ्यूचर

हालांकि, पीएमजेडीवाई (PMJDY) अपने मिशन में सफल रही है, लेकिन निष्क्रिय खाते और सीमित वित्तीय साक्षरता जैसी चुनौतियां अभी भी बनी हुई हैं. बैंकिंग सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और खाताधारकों के बीच सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर प्रयासों की आवश्यकता है. इसके अलावा, एडवांस्ड फाइनेंशियल सर्विसेज के लिए टेक्नोलॉजी का लाभ उठाना और साइबर सेक्योरिटी उपायों को मजबूत करना प्रोग्राम की लगातार सफलता के लिए महत्वपूर्ण होगा.

ये भी पढ़ें– 8% ब्याज दे रही मोदी सरकार, महिलाओं के लिए दमदार है ये 2 स्कीम, तुरंत चेक करें डिटेल

गौरतलब है कि बैंकिंग सेवाओं, बीमा और लोन सुविधाओं तक आसान पहुंच प्रदान करके, इस योजना ने एक अधिक समावेशी और मजबूत वित्तीय इकोसिस्टम की नींव रखी है, जो देश भर में लाखों लोगों के जीवन पर सकारात्मक असर डाल रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top