Xiaomi ने अपने रेडमी ब्रांड के तहत एक नया स्मार्टफोन चीन में लॉन्च किया है. ये एक बजट स्मार्टफोन है.
नई दिल्ली. Redmi 13R 5G को चीन में चुपके से लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स हाल ही में भारत में लॉन्च हुए Redmi 13C 5G से मिलते-जुलते हैं. ये नया फोन एक 5G कनेक्टिविटी वाला फोन और इसे MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर के साथ उतारा गया है. इस फोन की बैटरी 5,000mAh की है. इस फोन के रियर में 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप भी दिया गया है.
ये भी पढ़ें– Realme ने लॉन्च किया झटपट फुल चार्ज होने वाला सबसे तगड़ा Smartphone! जानिए फीचर्स
Redmi 13R 5G के सिंगल 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत चीन में CNY 999 (लगभग 11,700 रुपये) रखी गई है. फोन को स्टार रॉक ब्लैक, फैंटसी पर्पल और वेव वाटर ग्रीन कलर ऑप्शन में उतारा गया है.
ये भी पढ़ें– Urbn ने उतारा दुनिया का सबसे छोटा पावर बैंक, 20,000mAh की बैटरी से है लैस
Redmi 13R 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Redmi 13R 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74-इंच HD+ (1,600 x 720 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी दिया गया है. इस स्मार्टफोन में Mali-G57 MC2 GPU, 4GB LPDDR4X रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर मौजूद है.
ये भी पढ़ें– Redmi लॉन्च कर रहा सबसे धमाकेदार 5G Smartphone, डिजाइन देखकर खरीदने का करेगा मन
ये स्मार्टफोन Android 13 बेस्ड MIUI 14 पर चलता है. फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा और एक सेकेंडरी कैमरा भी दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 5MP कैमरा दिया गया है. Redmi 13R 5G की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 18W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए यहां साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.