All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

गजब! मुंबई में सबसे सस्ता घर, सिर्फ 4300 रुपये महीना किराया, आसपास रहते हैं बॉलीवुड कलाकार

flats

मुंबई में किराये पर घर लेने की बात सुनकर पसीना आ जाता है. क्योंकि यहां फ्लैट का रेंट 40,000 से 80,000 रुपये महीना या उससे भी ज्यादा होता है. ऐसे में सिर्फ 4300 रुपये महीने में किराये पर घर मिल जाना बड़ी बात है.

ये भी पढ़ें–Delhi AQI Today: दिल्ली-NCR की हवा में आज भी जहर, 300 के पार AQI, प्रदूषण से हालात ‘गंभीर’

Mumbai Cheapest Rental Home: महानगरों में सबसे बड़ा खर्च है मकान का किराया. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई छोड़िये…छोटे शहरों में भी मकान का किराया 25-30 हजार रुपये महीना अब आम बात हो गई है. लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी कि मुंबई में 2 BHK फ्लैट का किराया सिर्फ 4300 रुपये महीना है. इस पर यकीन करना मुश्किल है लेकिन यह सच है.

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट में मुंबई के इस सबसे सस्ते रेंटल अपार्टमेंट के बारे में बताया गया है. खास बात है कि यह फ्लैट मुंबई के बीचों बीच बेहद पॉश इलाके में है. आमतौर पर मुंबई में किराये पर रहने की बात सुनकर पसीना आ जाता है. ऐसे में सिर्फ 4300 रुपये महीने में 2 बीएचके फ्लैट मिल जाए तो क्या कहेंगे.

मुंबई में कहां है ये फ्लैट
मुंबई में सबसे कम किराया वाला यह 2 बीएचके फ्लैट दादर में स्थित है. दरअसल यह घर पारसी कॉलोनी में है, जो दुनिया की सबसे बड़ी पारसी कॉलोनी है. इस घर में रहने वाले किरायेदार ने बताया कि वे यहां 30 वर्षों से रह रहे हैं.

ये भी पढ़ें– Assam: जो कानून असम के लिए वो पश्चिम बंगाल के लिए क्यों नहीं? अवैध बांग्लादेशी वहां भी आए, सुप्रीम सवाल के बीच मुसलमानों की बढ़ती आबादी का सच

1300 स्क्वेयर फीट की साइज वाले इस 2 बीएचके फ्लैट का किराया 4300 रुपये महीना है. पारसी कॉलोनी, दक्षिण मुंबई में स्थित पूर्ण रूप से विकसित एक जगह है. यह मुंबई की एक प्राइम लोकेशन है. यहां से वडाला रोड और दादर रेलवे स्टेशन महज कुछ ही दूरी पर स्थित है. इसके अलावा, छत्रपति शिवाजी महाराज, इंटरनेशनल एयरपोर्ट की दूरी 14 किलोमीटर है.

ये भी पढ़ें– धीरज साहू के ठिकानों पर नोटों का जखीरा, अब तक 300 करोड़ कैश बरामद

क्यों कम है किराया
इस फ्लैट में रह रहे किरायेदार ने बताया कि उन्हें किराये पर यह फ्लैट पारसी पंचायत से मिला है. पारसी पंचायत, एक लाभ कमाने वाली संस्था नहीं है बल्कि जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए तैयार रहती है इसलिए कम किराये पर यह फ्लैट दिया गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top