IMD Weather Update Today: मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है, जिसके बाद ठंड और ज्यादा बढ़ जाएगी.
IMD Weather Update Today: देश की राजधानी दिल्ली और उससे सटे NCR इलाकों में अगले कुछ दिनों में ठंड बढ़ने वाली है. भारतीय मौसम विभाग (IMD Weather Update Today) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में अगले दो से तीन दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जाएगी. साथ ही कोहरे का असर भी दिखाई देना शुरू हो जाएगा. IMD के अनुसार सोमवार 11 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में भी कमी दर्ज की जाएगी.
पहाड़ों पर बर्फबारी व बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में दो ताजा, कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेंगे, जिससे जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में छिटपुट बर्फबारी या बारिश होगी. इससे उत्तरी राज्यों के मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने की संभावना है. हालांकि अभी तो लोगों को सुबह और शाम के वक्त ठंड का एहसास हो रहा है.
ये भी पढ़ें– धीरज साहू के ठिकानों पर नोटों का जखीरा, अब तक 300 करोड़ कैश बरामद
केरल, तमिलनाडु में बिजली के साथ बारिश
स्काइमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की दो बार मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. तटीय कर्नाटक और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. पूर्वोत्तर भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और आंध्र प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और पूर्वोत्तर भारत में मध्यम से घना कोहरा छा सकता है.