All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Dhiraj Sahu IT Raid: बुरे फंसे नोटबंदी की आलोचना करने वाले धीरज साहू, अब मोदी सरकार के खिलाफ किए पुराने Tweet हो रहा वायरल

Dhiraj Sahu IT Raid: धीरज साहू के यहां नोट का पहाड़ खत्म होने का नाम नहीं से रहा है. 6 दिन से इनकम टैक्स के 50 से ज्यादा कर्मचारी और दर्जनों मशीन नोट गिनने में लगी है.

ये भी पढ़ें– Namaz Break In Rajya Sabha: नमाज के लिए राज्य सभा में मिलने वाला 30 मिनट का ब्रेक खत्म, जगदीप धनखड़ का फैसला

Dhiraj Sahu IT Raid: इन दिनों राजनीतिक दलों के साथ-साथ आम लोगों के बीच एक धन कुबेर की चर्चा हो रही है. जिसकी संपत्ती के खुलासे ने लोगों को हैरत में डाल दिया कि आखिरकार इतना पैसे आए कहां से? जी हां हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सांसद धीरज साहू (Dhiraj Sahu IT Raid) की. नेता इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. पिछले 6 दिनों से धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी के दौरान अबतक 351 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए हैं और नोटों की गिनती अब भी जारी है. लेकिन इव सबके बीच, धीरज साहू का एक पुराना ट्वीट काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो काले धन को लेकर बात कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ट्वीट

धीरज साहू का यह ट्वीट 2022 का है. नेता ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘नोटबंदी के बाद भी देश में इतना काला धन और भ्रष्टाचार देखकर मन व्यथित हो जाता है. मेरी तो समझ में नहीं आता कि कहां से लोग इतना काला धन जमा कर लेते हैं? अगर इस देश से भ्रष्टाचार कोई जड़ से खत्म कर सकता है, तो वह सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही है.’

ये भी पढ़ें– Weather Update 10 December: कड़ाके की ठंड से बचने की कर लें पूरी तैयारी, दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में छाएगा घना कोहरा

बता दें कि आयकर विभाग द्वारा 6 दिसंबर को छापेमारी शुरू की गई थी. कांग्रेस सांसद धीरज साहू पर कर चोरी और ‘ऑफ-द-बुक’ लेनदेन का आरोप है. नेता के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी के लिए 80 लोगों की 9 टीमें शामिल है, जो लगातार छह दिनों से काम कर रही हैं. आयकर विभाग की तलाशी में नकदी की जब्ती पांच दिनों की गिनती के बाद 351 करोड़ रुपये आंकी गई है.

साहू की धन राशी देख कांग्रेस को सता रहा डर

धीरज साहू के घर से मिले खजाने को देख कांग्रेस पार्टी अब नेता से पीछा छुड़ाने में लग गई है. कल तक कांग्रेस धीरज को ये कहकर डिफेंड कर रही थी कि वो बिजनेसमैन हैं. उनके पास इतना पैसा हो सकता है.

ये भी पढ़ें– दिल्ली सरकार का बड़ा गिफ्ट! अब व्हाट्सएप के जरिए बुक कर सकेंगे बस टिकट; जानिए कैसे

वहीं पार्टी अब कह रही है कि धीरज साहू के पास से मिले इस कैश से उसका कोई लेना देना नहीं है. ऐसे में सवाल बड़ा है कि क्या कांग्रेस को धीरज साहू की कमाई और धंधे के बारे में नहीं पता था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top