All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Parliament Security Breach में बड़ा खुलासा, डेढ़ साल पहले मैसूर में मिले सभी आरोपी, जुलाई में की संसद की रेकी

साजिश को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने संसद की रेकी भी की थी. जुलाई में सागर को संसद भवन की रेकी के लिए लखनऊ से दिल्‍ली भेजा गया था. हालांकि, जुलाई में सागर संसद भवन के भीतर जाने में सफल नहीं हो पाया था, जिसके बाद वह संसद भवन के बाहर से गेट और सुरक्षा जांच की रेकी कर चला गया था.

नई दिल्‍ली. संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले में दिल्‍ली पुलिस ने सागर शर्मा, मनोरंजन डी, अमोल शिंदे और नीलम आजाद को गिरफ्तार किया था. चारों आरोपियों से दिल्‍ली पुलिस की पूछताछ लगातार जारी है. दिल्‍ली पुलिस की पूछताछ जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, नए-नए बड़े खुलासे हो रहे हैं. अबतक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि संसद में सेंध लगाने की साजिश का तानाबाना करीब डेढ़ साल पहले से बुना जाने लगा था.

ये भी पढ़ें– Railway Pension: रेलवे के र‍िटायर कर्मचार‍ियों के ल‍िए बड़ा अपडेट, अब इस बैंक से म‍िलेगी पेंशन

सूत्रों के अनुसार, अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि सभी आरोपी सोशल मीडिया पेज ‘भगत सिंह फैन क्लब’ के जरिए आपस में जुड़े हुए थे. ये सभी करीब डेढ़ साल पहले मैसूर में मिले थे. जहां से इस साजिश का तानाबना बुनना शुरू किया गया था. पूछताछ में यह बात भी सामने आई कि 10 दिसंबर को सभी एक-एक कर दिल्‍ली पहुंचे थे और 10 दिसंबर की ही रात सभी आरोपी गुरुग्राम में विक्‍की के घर पहुंचे थे. देर रात ललित झा भी विक्‍की के घर पहुंच गया था. 

ये भी पढ़ें– 31 दिसंबर तक Demat Account में नहीं एड किया नॉमिनी तो फ्रीज हो जाएगा अकाउंट, जान लीजिए प्रोसेस

जुलाई में की थी संसद की रेकी
सूत्रों के अनुसार, साजिश को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने संसद की रेकी भी की थी. जुलाई में सागर को संसद भवन की रेकी के लिए लखनऊ से दिल्‍ली भेजा गया था. हालांकि, जुलाई में सागर संसद भवन के भीतर जाने में सफल नहीं हो पाया था, जिसके बाद वह संसद भवन के बाहर से गेट और सुरक्षा जांच की रेकी कर चला गया था. पूछताछ में यह भी पता चला है कि सभी आरोपी सोशल मीडिया से जुड़ने के बाद एक सिंगल एप के जरिए एक-दूसरे से जुड़े हुए थे.  

ये भी पढ़ें– Income Tax Return in 2024-25: नई और पुरानी टैक्स व्यवस्था में क्या अंतर है, जानिए कौन है फायदेमंद

अमोल लेकर आया था स्‍मोक क्रैकर
सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में यह भी सामने आया है कि आरोपी अमोल महाराष्‍ट्र से स्‍मोक क्रैकर लेकर आया था. साजिश को अंजाम देने से पहले सभी आरोपी इंडिया गेट पर मिले थे. यहीं पर सभी ने स्‍मोक क्रैकर बांटे थे. दोपहर करीब 13 बजे सागर शर्मा और मनोरंजन डी संसद में दाखिल हुए थे. जबकि, अमोल शिंदे और नीलम आजाद संसद के बाहर थे. ललित इन सभी का वीडियो बना रहा था. हंगामें के बाद, जैसे ही पुलिस ने अमोल और नीलम को हिरासत में लिया, ललित सभी के फोन लेकर मौके से फरार हो गया. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top