All for Joomla All for Webmasters
खेल

‘धोनी को चुना गया क्योंकि मेरा..’ पूर्व विकेटकीपर माही को लेकर किया बड़ा खुलासा, बयां किया खुद का दर्द

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी दुनिया के महान कप्तानों में से शुमार हैं. उन्होंने टीम इंडिया को तीन आईसीसी ट्रॉफियों का मालिक बनाया है. लेकिन अब उस विकेटकीपर ने माही को लेकर खुलासा किया है जिसने धोनी से पहले डेब्यू किया था.

नई दिल्ली. एमएस धोनी (MS Dhoni), टीम इंडिया का वो कप्तान जिसके पास 3 आईसीसी ट्रॉफी हैं. धोनी दुनिया के सबसे महान कप्तानों में से एक हैं. टीम इंडिया के लिए माही का योगदान कई साल लंबा रहा है. एक विकेटकीपर के तौर पर माही की टीम में मौजूदगी कई खिलाड़ियों को दर्द दे गई. इस लिस्ट में दिनेश कार्तिक, ऋद्धिमान साहा जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं. लेकिन इस लिस्ट में अब एक और नाम सामने आया है जो पार्थिव पटेल का है. टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर ने धोनी को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है.

ये भी पढ़ें– Mumbai Indians: हार्दिक पूरी प्लानिंग से बने MI के कप्तान, वर्ल्ड कप से पहले ही हो गया था कन्फर्म!

एमएस धोनी अपनी तेज तर्रार विकेटकीपिंग को लेकर दुनियाभर में शुमार हैं. इसके अलावा करियर की शुरुआत में बल्ले से उनका बेजोड़ प्रदर्शन उन्हें टीम इंडिया में खींच लाया. डेब्यू के कुछ समय बाद ही धोनी ने टीम में अपनी जगह पक्की कर ली और इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा. 2007 टी20 वर्ल्ड कप में खिताबी जीत को देखते हुए वनडे और टेस्ट में भी उन्हें कप्तान चुना गया. धोनी की टीम में एंट्री होने के बाद दिनेश कार्तिक और पार्थिव पटेल बाहर रहे. हालांकि, बैकअप के तौर पर ऋद्धिमान साहा को टीम में कुछ मौके दिए गए. उस दौर को याद करते हुए पार्थिव पटेल ने खुलासा किया कि धोनी को टीम में एंट्री कैसे मिली. क्योंकि पार्थिव ने माही से पहले टीम इंडिया में डेब्यू किया था.

ये भी पढ़ें– BCCI का बड़ा फैसला, राहुल द्रविड़ नहीं होंगे टीम इंडिया के कोच, वनडे सीरीज से पहले कोचिंग स्टाफ में किए बड़े बदलाव

धोनी के आने से पहले मैंने डेब्यू किया- पार्थिव पटेल

पार्थिव पटेल ने धोनी को लेकर फोरम कन्वेंशन सेंटर में एंडोरोलॉजी सम्मेलन में कहा, ‘बेशक, धोनी महान रहे हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है. लेकिन अपने पहले कप्तान के लिए आपके मन में सॉफ्ट कॉर्नर होता है और मेरे मन में भी यही है. मैंने सीएसके के लिए 3 साल तक खेला है. मैं यह कह सकता हूं. लेकिन मैंने अपना टेस्ट डेब्यू या वनडे डेब्यू धोनी के आने से पहले किया था.’

ये भी पढ़ें– IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या को बनाया कप्तान, लेंगे रोहित शर्मा की जगह

उन्होंने आगे कहा, ‘मेरा प्रदर्शन खराब हो गया था, इसीलिए धोनी को चुना गया. इसलिए मुझे लगता है कि यह उनके लिए श्रेय है. मैंने हमेशा यह कहा है, लेकिन आपको केवल एक ही मौका मिलता है क्योंकि आसपास बहुत सारे खिलाड़ी होते हैं.’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top