All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Rugged Smartphone Under 10K: Doogee लाया कम कीमत वाला सबसे मजबूत फोन, गिरने पर भी नहीं होगा कुछ

चीनी कंपनी Doogee, रग्ड स्मार्टफोन बनाने के लिए पॉपुलर है. अब कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Doogee S41 Max है. इस फोन को IP68, IP69K और MT-STD-810H सर्टिफिकेशन मिला है. आइए जानते हैं Doogee S41 Max की कीमत और फीचर्स…

ये भी पढ़ेंInfinix ला रहा सबसे पतला और लाइटवेट Laptop, लॉन्च से पहले फीचर्स का पता चला

Rugged Smartphone बनाने वाली कंपनी Doogee ने अपना नया स्मार्टफोन पेश किया है, जिसका नाम Doogee S41 Max है. यह किफायती कीमत वाला सबसे मजबूत फोन है. इस फोन को IP68, IP69K और MT-STD-810H सर्टिफिकेशन मिला है. यानी यह फोन पानी, धूल और कठोर परिस्थितियों में आराम से काम कर सकेगा. इसके अलावा फोन में तगड़ी बैटरी मिल रही है. इसके अलावा डिस्प्ले सिर्फ 5.5-इंच का है. आइए जानते हैं Doogee S41 Max की कीमत और फीचर्स…

ये भी पढ़ेंFire-Boltt ने लॉन्च की सबसे मजबूत Bluetooth Calling स्मार्टवॉच, 8 दिन तक चलेगी बैटरी; जानिए कीमत

Doogee S41 Max Features

Doogee S41 Max को मजबूत फोन के तौर पर पेश किया गया है. ह IP68, IP69K और MIL-STD-810H प्रमाणन के साथ आता है, जो इसे रेत, पानी, गिरने और अत्यधिक तापमान से बचाता है. S41 Max Unisoc Tiger T606 चिप द्वारा संचालित है, इसमें 16GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज है. स्मार्टफोन केवल LTE नेटवर्क को सपोर्ट करता है, 5G नहीं.

S41 Max में एक 5.5-इंच HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720 x 1440 पिक्सल है. कैमरा सेटअप में 13MP का मुख्य सेंसर और 8MP का फ्रंट कैमरा है. S41 Max का वजन 262 ग्राम है और इसकी मोटाई 16.2 मिमी है. स्मार्टफोन में एनएफसी सपोर्ट और 6,300mAh की बैटरी है. 

ये भी पढ़ेंOnePlus 12 Launch Date: भारत में कब लॉन्च होगा वनप्लस 12? कंपनी ने खुद किया खुलासा

Doogee S41 Max Price

Doogee S41 Max की कीमत AliExpress पर $119.99 (करीब 9,500 रुपये) है. यह कीमत इम्पोर्ट टैक्स या कस्टम ड्यूटी के बिना है. Doogee S41 Max वर्तमान में Amazon पर भी उपलब्ध है. Amazon पर कीमत $129.99 (10,814 रुपये) है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top