आधार कार्ड अपडेट या बनवाने के लिए ज्यादातर बुजुर्ग घरों के आसपास के पोस्ट आफिस या फिर बैंक में जाते हैं. यहां पर रोजाना के 10 या 15 अप्वाइंटमेंट ही मिलते हैं. आसानी से और सुविधाजनक ढंग से बनवाने का तरीका भी है, यहां जाने…
Aadhaar card Update for Senior citizens. बुजुर्ग लोगों को आधार बनवाने या उसे अपडेट कराने में सबसे ज्यादा परेशानी बायोमेट्रिक में आती है. मशीन में बार-बार फिंगर लगाने के बाद भी निशान नहीं आते हैं. कई बार तो बुजुर्गों का आधार संबंधी काम भी नहीं हो जाता है और उन्हें वापस लौटना पड़ता है. कई बार आधार अपडेट न होने से उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पाता है. ऐसे बुजुर्गों को आधार बनवाने और अपडेट कराने के लिए इधर उधर नहीं भटकना चाहिए.
ये भी पढ़ें– Aadhaar News: आधार कार्ड जन्मतिथि के रूप में मान्य नहीं, UIDAI ने बदला नियम; इस तारीख से हुआ लागू
आधार कार्ड अपडेट या बनवाने के लिए ज्यादातर बुजुर्ग घरों के आसपास के पोस्ट आफिस या फिर बैंक में जाते हैं. यहां पर रोजाना के 10 या 15 अप्वाइंटमेंट ही मिलते हैं. इसलिए पहले वो सुबह बैंक या पोस्ट आफिस जाकर नंबर लेते हैं और नंबर के आधार पर दोबारा बैंक आधार संबंधित काम के लिए जाते हैं. अगर आपका आधार पहले से बना है और उसे अपडेट कराना चाह रहे हैं तो बायोमेट्रिक अनिवार्य है. यहीं से बुजुर्गों के सामने परेशानी होती है.
ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: पटना में बढ़े पेट्रोल के दाम, नोएडा में आई हल्की गिरावट, देखें अपने शहर में लेटेस्ट रेट
उम्र बढ़ने के साथ साथ ही फिंगर प्रिंट्स कमजोर होने लगते हैं. बायोमेट्रिक मशीन में फिंगर लगाने के बाद भी प्रिंट नहीं आते हैं. उदाहरण के लिए मशीन में युवाओं के फिंगर प्रिंट 40 से 50 फीसदी आते हैं तो बुजुर्गो के पांच से 10 फीसदी ही आते है. चूंकि बैंकों और पोस्ट आफिसों में एक एक मशीन होती है जो लंबे समय से इस्तेमाल हो रही होती है. इस वजह से बुजुर्गों के पांच से 10 फीसदी प्रिंट नहीं आ पाते हैं और उन्हें लौटना पड़ता है.
ये भी पढ़ें– Budget 2024- सीनियर सिटिजन्स के लिए रेलवे में फिर से रियायती दरों पर मिलने वाले टिकट की व्यवस्था हो सकती है बहाल
यहां आसानी से बनवाए जा सकते हैं
यूनिक आइडेंटीफिकेशन ऑथारिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) एनसीआर के सबसे बड़े आधार सेवा केन्द्र गाजियाबाद के प्रभारी नीशू शुक्ला बताते हैं कि बुजुर्गों को आधार अपडेट कराना है तो उन्हें नजदीकी आधार सेवा केन्द्र जाना चाहिए. बड़े शहरों में आधार सेवा खुल चुके हैं. यहां पर काफी संख्या में बायोमेट्रिक मशीन होती हैं, एक मशीन में फिंगर प्रिंट नहीं आया तो दूसरे में और दूसरे में नहीं तो तीसरे में आ ही जाएगा. दिल्ली, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में आधार सेवा केन्द्र खुले हैं.