Vodafone Idea ने 202 रुपये वाला नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान में 13 ओटीटी सब्सक्रिप्शन और कई अन्य बेनिफिट्स दिए जाते हैं. आइए जानते हैं वीआई के 202 रुपये वाले प्लान में क्या बेनिफिट्स मिलते हैं…
भारत की टॉप टेलीकॉम कंपनी में से एक वोडाफोन आइडिया (Vi) के पास कई प्रीपेड प्लान्स हैं, जिनकी कीमत कम है, लेकिन इसमें कई बेनिफिट्स मिलते हैं. अब कंपनी ने 202 रुपये वाला नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान में 13 ओटीटी सब्सक्रिप्शन और कई अन्य बेनिफिट्स दिए जाते हैं. लेकिन बता दें, यह प्लान सिर्फ मोबाइल ऐप पर ही मौजूद है. इसको ऑफिशियल वेबसाइट पर स्पॉट नहीं किया गया है. आइए जानते हैं वीआई के 202 रुपये वाले प्लान में क्या बेनिफिट्स मिलते हैं…
ये भी पढ़ें– कैसे बचाएं iPhone की बैटरी? पूर्व Apple एम्प्लॉई ने बता डाली सीक्रेट Trick
Vi Rs 202 prepaid plan
वोडाफोन आइडिया (Vi) ने 202 रुपये का एक नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किया है. यह प्लान 30 दिनों की वैधता के साथ आता है और इसमें कई स्ट्रीमिंग सेवाओं तक पहुंच शामिल है. नए प्लान की सबसे खास बात यह है कि यह मौजूदा प्लान की समाप्ति के साथ समाप्त होता है.
ये भी पढ़ें– फोन को जला दो या समंदर में फेंक दो, तब भी डिलीट नहीं होती WhatsApp चैट
मिलेंगे ये ऐप्स
इसका मतलब है कि मौजूदा ग्राहकों को नए प्लान द्वारा दिए गए लाभों का फायदा उठाने के लिए 30 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान होना चाहिए. इस प्लान में 30 दिन के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनीलिव, सनएनएक्सटी, यप्प टीवी, शेमारू मी, हंगामा और डिस्कवरी सहित कई प्लान्स हैं.
ये भी पढ़ें– Whatsapp Call करने पर देने होंगे पैसे? Jio ने की थी सरकार से शिकायत, जानें पूरा मामला
यह प्लान वीआई मोबाइल ऐप पर दिखाई दिया है, लेकिन वेबसाइट पर लिस्टेड नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि इसे जल्द ही वेबसाइट पर जोड़ दिया जाएगा. TRAI की सितंबर की रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई में जियो को सबसे ज्यादा ग्राहक मिले, उसके बाद एयरटेल का नंबर आता है. वहीं Vi और BSNL को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है और ग्राहकों को खोना पड़ा है.