Weather Update Today: 22 दिसम्बर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है. 22 से 23 दिसंबर के बीच पश्चिमी राजस्थान, उत्तरी पंजाब और उत्तरी हरियाणा में हल्की बारिश संभव है.
नई दिल्ली: देश के अधिकांश राज्यों में मौसम एक बार फिर करवट लेना है, क्योंकि पहाड़ो पर पश्चिमी विक्षोभ का आगमन होने वाला है. इससे दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश और ठंड की आंखमिचौली होने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक 22 दिसंबर को आसमान में बादल छाए रहेंगे और सड़क पर हल्का कोहरा छाया रहेगा. इस दौरान ठंडी हवाएं भी चल सकती हैं. इसके अलावा शुक्रवार की रात को बारिश व बूंदाबांदी भी हो सकती है. IMD के मुताबिक 23 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड में हल्की बारिश हो सकती है. जबकि हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में 22 से 24 दिसम्बर तक मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें– अयोध्या, नई दिल्ली से लेकर वैष्णो देवी तक…. PM Modi 30 दिसंबर को दिखाएंगे इन नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी
वहीं आज के मौसम की बात करें तो स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक 22 दिसम्बर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है. 22 से 23 दिसंबर के बीच पश्चिमी राजस्थान, उत्तरी पंजाब और उत्तरी हरियाणा में हल्की बारिश संभव है. 22 से 24 दिसंबर के बीच जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है. 23 और 24 दिसंबर को उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
ये भी पढ़ें– Cough Syrup को लेकर DCGI का बड़ा फैसला, 4 साल से छोटे बच्चों के लिए इस्तेमाल पर लगाया बैन
दिल्ली में शुक्रवार को बारिश के बाद शनिवार से तापमान में बढ़ोत्तरी हो सकती है. 23 दिसंबर न्यूनतम तापमान बढ़कर 9 डिग्री और अधिकतम तापमान बढ़कर 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. दिल्ली में 27 दिसंबर तक सुबह के समय हल्का से मध्यम स्तर को कोहरा छाए रहने का अनुमान है. पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालय के पास पहुंचने की संभावना के साथ, हवाओं में थोड़ा बदलाव आएगा.
ये भी पढ़ें– सोशल मीडिया X का सर्वर हुआ क्रैश, भारत समेत इन देशों में यूजर्स को नहीं दिख रही टाइमलाइन
साथ ही, न्यूनतम तापमान भी लगभग 9 डिग्री तक बढ़ सकता है. उसके बाद जब सिस्टम हटेगा तो गिरावट की उम्मीद है। बादल अधिक रहेंगे और कोहरे की हल्की परत देखी जा सकती है. हालांकि, घने कोहरे की संभावना नहीं है और क्षेत्र में केवल हल्का कोहरा ही देखा जा सकता है. इसके अलावा बारिश की संभावना भी न्यूनतम है.