All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

इजराइल का तांडव.. एक ही परिवार के 76 लोगों को दे दी मौत, गाजा में पसरी दहशत

Israel-Hamas War: इजराइल और हमास के बीच जंग तेज होती जा रही है. हमास के खात्मे का संकल्प ले चुका इजराइल गाजा में लगातार हमले से तबाही मचा रहा है. शनिवार को इजराइली सेना ने गाजा में बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए.

Israel-Hamas War: इजराइल और हमास के बीच जंग तेज होती जा रही है. हमास के खात्मे का संकल्प ले चुका इजराइल गाजा में लगातार हमले से तबाही मचा रहा है. शनिवार को इजराइली सेना ने गाजा में बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए. अधिकारियों ने बताया कि हमले में एक ही परिवार के 76 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है. ये हमले गाजा में दो मकानों पर किए गए थे. हमले में एक ही परिवार के 76 सदस्य समेत 90 से अधिक फलस्तीनियों की जान चली गई. राहत-बचाव अभियान से जुड़े अधिकारियों ने हमले में मारे गए लोगों के संख्या की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें-  खालिस्तानियों की काली करतूत, अमेरिका में हिंदू मंदिर पर हमला, लिखे भारत विरोधी नारे

गाजा सुरक्षित नहीं

इससे एक दिन पहले, संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने फिर चेतावनी दी थी कि गाजा में अब कोई भी जगह सुरक्षित नहीं है और इजराइल के लगातार हमले लोगों तक मानवीय सहायता पहुंचाने में बड़ी बाधा उत्पन्न कर रहे हैं. इजराइली सेना ने भी शनिवार को कहा कि सैनिकों ने गत सप्ताह में गाजा में सैकड़ों कथित आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है और उनमें से 200 से अधिक आतंकवादियों को पूछताछ के लिए इजराइल ले जाया गया है. सेना ने कहा कि आतंकवादी समूह हमास और इस्लामिक जिहाद से कथित संबंध रखने वाले 700 से अधिक लोगों को अभी तक इजराइली जेलों में भेजा जा चुका है. 

ये भी पढ़ें-  बाइडेन सरकार ने भारतीयों को दिया तोहफा, H-1B वीजा को लेकर बड़ा फैसला

अब तक 20,000 से अधिक फलस्तीनियों की मौत

चरमपंथी समूह हमास को खत्म करने के लिए गाजा में इजराइल की ओर से शुरू किए गए युद्ध में अब तक 20,000 से अधिक फलस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है. गाजा के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. शुक्रवार को हवाई हमलों में दो मकान नेस्तनाबूद कर दिए गए हैं जिनमें से एक गाजा सिटी में और दूसरा नुसरत के शहरी क्षेत्र में था. गाजा के नागरिक सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता महमूद बासल ने कहा कि गाजा सिटी में हुए हमले में अल-मुगराबी परिवार के 76 सदस्य मारे गए. इस इमारत पर शुक्रवार का हमला इजराइल-हमास युद्ध के सबसे घातक हमलों में से एक था. महमूद बासल ने इस हमले में मारे गए लोगों के नामों की एक आंशिक सूची प्रदान की जिसमें अल-मुगराबी परिवार के 16 घरों के मुखिया भी शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें-  कोरोना ने दुनिया में मचाया हड़कंप, WHO के डाटा से उड़ जाएंगे होश, मरीजों की तादाद में 52% का इजाफा

मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल

मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. मृतकों में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के एक अनुभवी कर्मचारी इस्साम अल-मुगराबी, उनकी पत्नी और उनके पांच बच्चे शामिल हैं. बाद में शुक्रवार को नुसरत में स्थानीय टीवी पत्रकार मोहम्मद खलीफा के मकान पर हवाई हमला किया जिसमें उनकी और कम से कम 14 अन्य लोगों की मौत हो गयी. नजदीकी अल-अक्सा अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इस बीच, इजराइल ने गाजा में हमले और तेज कर दिए हैं तथा लाखों लोगों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित जगह पर जाने के लिए कहा गया है. गाजा में होने वाली मौतें युद्ध से पहले की इस क्षेत्र की आबादी का लगभग एक प्रतिशत हैं.

..सबसे विनाशकारी सैन्य अभियानों में से एक

इजराइल का हवाई और जमीनी आक्रमण हाल के इतिहास में सबसे विनाशकारी सैन्य अभियानों में से एक रहा है, जिसके परिणामस्वरूप गाजा की 23 लाख की आबादी में से 85 प्रतिशत लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है. संयुक्त राष्ट्र और अन्य एजेंसियों की ओर से बृहस्पतिवार को जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार गाजा में पांच लाख से अधिक लोगों को भुखमरी का सामना करना पड़ रहा है. इजराइल में सात अक्टूबर के हमले में हमास ने करीब 1200 लोगों की हत्या करने के अलावा लगभग 240 लोगों का अपहरण कर लिया था. इजराइल ने तब तक लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया है जब तक कि हमास को गाजा में नष्ट करके सत्ता से हटा नहीं दिया जाता तथा सभी बंधकों को मुक्त नहीं करा लिया जाता.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top