ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं. छत्तीसगढ़, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और केरल में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी हैं.
Petrol Diesel Prices: कच्चे तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होने से पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. हालांकि, कुछ राज्यों व शहरों में ईंधन के भाव में मामूली अंतर आया है. देश में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं. भारत में हर सुबह 6 बजे ईंधन के दामों में संशोधन किया जाता है. जून 2017 से पहले कीमतों में संशोधन हर 15 दिन के बाद किया जाता था.
ये भी पढ़ें– Sim Cards: आपके नाम पर चल रहे कितने मोबाइल नंबर? झटपट ऐसे करें पता और तुरंत कराएं ब्लॉक, जानें तरीका
छत्तीसगढ़, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और केरल में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी हैं. वहीं, आंध्रा प्रदेश और एमपी में कीमतें कम हुई हैं. वहीं, देश के 4 महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
ये भी पढ़ें– असेसमेंट ईयर 2024-25 के लिए आईटीआर रिटर्न फॉर्म-1 और फॉर्म-4 नोटिफाई, जानिए किन टैक्सपेयर्स के लिए है जरूरी
इन शहरों में कितने बदले दाम
– नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 107.80 रुपये और डीजल 94.56 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
सुबह 6 बजे हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और नए रेट जारी किए जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमत मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाती है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल हमें इतना महंगा खरीदना पड़ता है.
ये भी पढ़ें– PM Kisan Yojana की अगली किस्त का पैसा कब मिलेगा, 16वीं इंस्टॉलमेंट के लिए ऐसे करवाएं ई-केवाईसी
ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम
आप SMS के जरिए भी पेट्रोल डीजल का रोज का रेट जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.